Logo
दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और कुलदीप कुमार ने विधानसभा में नोटिस दिया है। आतिशी ने बताया कि आज हम इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करेंगे।

दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता आज वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश करेंगी, वहीं विपक्ष की ओर से पावर कट को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा जाएगा। नेता प्रतिपक्ष आतिशी का कहना है कि जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई है, तब से लोगों को बिजली कटों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र के आंकड़े भी यही साबित कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली की बिजली व्यवस्था बेहतर थी।

मीडिया से बातचीत में आतिशी ने कहा कि मार्च के महीने में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पावर कट की समस्या बनी है। यह कोई सामान्य स्थिति नहीं है। पिछले दस सालों से दिल्ली में लगातार 10 सालों से 24 घंटे बिजली आ रही थी, लेकिन अब लोगों को बिजली के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा पर अक्षमता के आरोप लगाकर कहा कि उन्हें सरकार बनाए सवा महीने हो गए हैं, लेकिन इतने ही दिनों में उन्होंने बिजली व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि आज हम इस मुद्दे को दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे।

आतिशी ने बताया, दिल्ली में कहां लगे बिजली कट

आतिशी ने एक्स पर लिखा कि कौन से इलाकों में बिजली कट लगे, जिस कारण लोगों को परेशानी हुई है। उन्होंने लिखा कि दिलशाद गार्डन में एक घंटा, नई दिल्ली और वेस्ट दिल्ली विष्णु गार्डन में भी बिजली कट लगे हैं। रोहिणी में तो 3 घंटे लंबा बिजली कट लगा। इसी तरह आतिशी ने अलग-अलग इलाकों में बिजली कट का ब्यौरा देकर दिल्ली बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

मोमबत्ती की रोशनी से सियासत को रोशनी

बता दें कि एक दिन पहले आतिशी ने अपने घर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मोमबत्ती जल रही थी। आतिशी ने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर लिखा था, 'अभी तक मैं पॉवर कट के औरों के ट्वीट को शेयर कर रही थी… पर अब तो मेरे अपने घर में बिजली चली गई है! इस पर यूजर्स ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी थीं। कुछ ने आतिशी के आरोपों का समर्थन का किया था, वहीं कुछ ने पलटवार करते हुए कहा था कि यह महज नौटंकी का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने बिजली कट को लेकर बीजेपी को घेरा, आशीष सूद बोले- अच्छा हुआ, आप जाग गए

5379487