Logo
Delhi Ganesh Died: तमिल सिनेमा के एक मशहूर एक्टर ने आज अपने करोड़ों फैंस को अलविदा कहते हुए दुनिया छोड़ दी है। मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है।

Delhi Ganesh Died: आज सिनेमा जगत के लिए काफी दुखद पल है। आज देश के जाने माने एक्टर 'दिल्ली गणेश' ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। दिल्ली गणेश अनगिनत हीट फिल्में दे चुके हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। आज एक्टर ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

1976 में आई थी उनकी पहली फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बढ़ती उम्र के कारण कई गंभीर बीमारियों ने उन्हें जकड़ रखा था, जिस कारण से उनका निधन हो गया है। बीती रात ही मशहूर एक्टर ने अंतिम सांस ली। आज रात साढ़े 11 बजे चेन्नई में उनका अंतिस संस्कार किया जाएगा। उनकी मौत से उनके परिवार को काफी सदमा लगा है, उम्मीद नहीं थी कि गणेश इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगे। फैंस के दिलों पर राज करने वाले कद्दावत एक्टर ने अपनी एक्टिंग से दुनिया को दीवाना बना लिया था। उन्होंने साल 1976 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

400 से अधिक फिल्मों में बिखेरा जलवा

दिल्ली गणेश का जन्म 1 अगस्त 1944 को हुआ था। उनकी पहली फिल्म Pattina Pravesam थी, जिसके डायरेक्टर के. बालचंदर थे। वह कितने बड़े एक्टर थे, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने करियर में 400 से भी अधिक फिल्में की, जिनमें तेलुगू और मलयालम फिल्में शामिल हैं। साल 1987 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म नायकन से लेकर 1990 में आई फिल्म माइकल मधाना कामराजन में भी वह अपना जलवा दिखा चुके हैं।

वायु सेना में काम कर चुका था एक्टर

दिल्ली गणेश का असली नाम गणेशन था। आपको बता दें कि उन्होंने फिल्मों के अलावा सिरियल और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। जब वह फिल्मी दुनिया में नहीं आए थे, उस दौरान 1964 से 1974 के बीच वह वायु सेना में काम कर रहे थे। वह दिल्ली बेस्ड थिएटर मंडली के मेंबर भी रह चुके हैं। 

5379487