VIDEO: 15 फरवरी की शाम महाराष्ट्र के ठाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का फाइनल मैच आयोजित किया गया। इस मैच में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर समेत कई क्षेत्रों के दिग्गजों ने भी शिरकत की। इस दौरान अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्च के पैर छुए। उनकी यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस अक्षय कुमार के इस इस दिल छूने वाली वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए
ISPL के फाइनल मैच में जैसे ही बॉलीवुड के शहंशाह में अमिताभ बच्चन आए। उनके प्रशंसकों और फैंस ने उन्हें प्रेम और जोश के साथ स्वागत किया। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपने प्रशंसकों को विनम्रता से प्रतिक्रिया दी। इतना ही नहीं, बिग बी को एक बच्चे पर भी प्रेम बरसाते हुए देखा गया।
ये भी पढ़े-ः ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट! वैलेंटाइन खत में जताई अगली ज़िंदगी की इच्छा
एक अन्य वीडियो में, खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को अमिताभ बच्चन के पैर छूते और उन्हें गले लगाते हुए देखा गया। इस वीडियो में दोनों सितारे को बातचीत करते हुए और दिल से हंसते हुए देखा गया। यह प्यारा पल दोनों सुपरस्टार्स के बीच आपसी प्रेम और सम्मान को दर्शाता है।
TWO of the most respected actors of India.
— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) February 15, 2025
✨️Megastar and Superstar🔥#AmitabhBachchan #AkshayKumarpic.twitter.com/6RZ3i4WQi6
अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा के साथ
अक्षय कुमार को इस इवेंट में अपनी लाडली बेटी नितारा भाटिया के साथ देखा गया, जो इस इवेंट की आकर्षण का केंद्र बन गईं। नितारा के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायारल हो रहे हैं, जो हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। यूजर्स नितारा को पहली बार इतने करीब से देख रहे हैं और उनके चेहरे की समानता देखकर हैरान हैं। नितारा पूरी तरह से अपनी मां ट्विंकल खन्ना की तरह नजर आ रही हैं, जिसे लेकर इंटरनेट पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं।
A father’s love shines brightest in his daughter’s smile! #AkshayKumar sharing a heartfelt moment with his little princess, Nitara. ❤️✨ pic.twitter.com/IqjE13qNIx
— Akkian Vinayak (@AkkianVinayak9) February 15, 2025
यह पल उनके फैंस के लिए खास था, क्योंकि नितारा की सार्वजनिक उपस्थिति काफी दुर्लभ है। सोशल मीडिया पर इस इवेंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो तेजी से फैली हैं, और लोग नितारा के साथ-साथ उनके पिता अक्षय कुमार की भी सराहना कर रहे हैं।