Logo
YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब नया ड्रामा शुरू होने वाला है। एक तरफ अभरिा-अरमान एक-दूसरे की यादों में डूबें हुए है। वहीं, कियारा अबीर संग शादी के सपने देख रही है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 22 January: समृध्दि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai )' की कहानी इन दिनों अरमान-अभिरा के इर्द-गिर्द घूम रही हैं। वहीं, अबीर, चारू और कियारा की ट्रायएंगल लव स्टोरी भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। आज के एपिसोड शुरूआत में आप देखेंगे कि RK कुछ पैसों के लिए इतनी मेहनत से लाए हुए क्लाइंट्स को बेच देता है, जिससे अभिरा RK को खूब सुनाती है और ईमानदारी और मेहनत का ज्ञान देन लगती हैं।  

दोनों की नोक-झोंक के बीच RK कहता है कि वह अरमान से भी अच्छा वकील है, जिसपर अभिरा अरमान को डिफेंस करने वाली होती है। लेकिन उसको याद आता है कि अब अरमान और उसका रिश्ता खत्म हो गया है और वह चुप हो जाती है। 

अबीर की हालात में आएगा सुधार  
आगे एपिसोड में आप देखेंगे कि कियारा और चारू दोनों गोयनका हाउस में होती है। जहां मनीष अबीर को कहता है कि क्या तुम आज शहद खाकर आए हो? आज इतने खुश क्यों हो? इसपर अबीर कहता है कि हां मैं खुश हूं क्योंकि आज मैंने खुदसे पहला कदम चला है। इसपर स्वर्णा और मनीष भावुक होकर उसे गले लगा लेते है। वहीं, कियारा भी बहुत खुश होती है। 

य़े भी पढ़े-ः  अभिरा के सामने आया RK का सच, अरमान की असली मां की एंट्री से विद्या की दुनिया होगी तबाह!

कियारा, मनीषा से करेगी शादी की बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले दिलों में एक नया हंगामा होने वाला है। दरअसल, कियारा औक कृष मनीषा के पास जाते है और कियारा अपनी मां से कहती है कि वह और अबीर एक-दूजे से प्यार करते है और उससे शादी करना चाहते है। इसे सुन मनीषा बुरी तरह भड़क जाती है और उसे थप्पड़ जड़ देती है। वहीं, वह साफ-साफ कह देती है कि यह नहीं हो सकता है अबीर एक अच्छा लड़का नहीं है। इस बीच विद्या वहां पहुँच जाती है, जिसे देख मनीषा उसे इधर-उधर की बातों में उलझा कर बात टाल देगी।

स्टार को देख अरमान-अभिरा होंगे परेशान
अरमान-अभिरा इन दिनों एक-दूसरे से अलग है, लेकिन वह आज भी एक-दूजे को प्यार करते है। इसलिए अभिरा और अरमान रात में चांद को देखकर एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को याद करके भावुक हो जाते है और दोनों को याद आता है कि उन्होंने  अपनी एनिवर्सी पर मिलकर आसान के स्पेशल स्टार का नाम अभिमान रखा था। इससे वह तारा नाम सुनना या देखना भी पसंद नहीं करते।  

अगले दिन सुबह चारू, अरमान से किसी तारामनचंदानी के केस के बारें में बात करती है। लेकिन वह उसपर भड़क जाता है, जिसे विद्या सुन लेती है। इसपर विद्या कहती है कि क्या अरमान तुम सच में अभिरा को भूल गए? लेकिन अपनी मां का अच्छा बेटा बनने के चक्कर में अरमान हां कह देता है। इस बात को अरमान के पापा यानी माधव सुन लेता है, जिससे उसे बहुत गुस्सा आता है और वह अरमान को समझाता है कि तुम गलत हो। अच्छा बेटा बनने के चक्कर में अपनी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया है।
 

5379487