Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 17 January, 2025: राजन के शाही के टीवी ड्रामा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) की कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है। दर्शकों को काफी उम्मीदें थी कि अरमान-अभिरा का मिलन जल्द ही होगा, लेकिन अब कहानी में एक नए किरदार की एंट्री से पूरा ट्रैक ही बदलने वाला है। सीरियल में 1 साल का छोटा सा लीप होने जा रहा है। जिसमें अभिरा-अरमान एक-दूसरे से हमेशा के लिए अगल हो जाएंगे। ऐसा कैसे होगा ये जानने के लिए देखें आज के एपिसोड में क्या होने जा रहा है। तो आइए देखें ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया ट्विस्ट..
अभिरा को सलाह देगा मनीष
आज के एपिसोड की शुरुआत मनीष और अभिरा से होती है, जहां बी-नानू अभिरा को समझाते है कि उसका और अरमान का रिश्ता टूट गया है। लेकिन अभिरा कहती है जितना जीने के लिए सांस लेना जरूरी है, मेरे लिए अरमान को देखना उतना ही जरूरी है। मैं अरमान करे बिना नहीं रह सकती है और में उसे मना कर ही रहूंगी।
दादी-सा ने अरमान को लगाई फटकार
वहीं, दूसरी ओर पोद्दार परिवार में दादी-सा और फूफा-सा मिलकर अरमान को बोलेंगे कि तुम आखिर उस लड़की पास क्यों गए? क्या तुम्हें पता नहीं उसने तुम्हारी मां के साथ किया है... आगे कहेगी कि आखिर तुमसे उम्मीद ही क्या करें तुमने हमेशा अपनी मां से पहले अपनी वीबी को रखा है। इन सभी बातों के बाद अरमान एक बड़ा फैसला लेगा और अभिरा की दुनिया तबाह करने की कसम खाता है। अरमान अपनी मां की बेज्जती की बदला लेने के लिए अभिरा के साथ एक बहुत बड़ी चाल चलता है।
ये भी पढे़े-ः YRKKH Spoiler: अभिरा इस नए शख्स के साथ लड़ाएगी इश्क, जलन में अरमान होगा आग-बबूला!
अरमान ने अभिरा को किया पूरी तरह तबाह
सुबह-सुबह अभिरा अपने पूरे परिवार के साथ नाश्ता करती हैं। लेकिन, तभी वहां उनका नौकर आता है और अभिरा का एक लेटर देता है। इस लेटर का पढ़ने के बाद अभिरा के होश उड़ जाते है। क्योंकि इसमें अभिरा का लॉ लाइसेंस 1 साल के लिए रद्द करने का नोटिस था। इस नोटिस को देखकर अभिरा तुरंत कोर्ट जाती है। जहां अभिरा को पता चलता है कि ये सब अरमान ने किया है।
इसपर अभिरा अरमान को कहती हैं कि मुझे पहले लगता है कि तुम सिर्फ मुझसे गुस्सा हूं। लेकिन तुम आज भी मुझसे प्यार करते हूं। लेकिन अच्छा हुआ आज मेरा ये भ्रम भी टूट गया। आगे अभिरा अरमान को बधाई देती हुई कहेगी, मुबारक! अरमान पोद्दार आप मुझे बर्बाद करने में कामयाब हुए।
कोर्ट ने अभिरा को बनाया भिखारी
इन सबके बाद कोर्ट में मौजूद सभी लोग अभिरा को खूब खरी-खूटी सुनाने लगते है और उससे कहते है आगे के बढ़ने के चक्कर में आज की लड़कियां क्या-क्या नहीं करती है। तुमको बहुत पैसा वाला बनना है ये लो... यह सब कह सभी लोग अभिरा के हाथों में भिखारियों के जैसे उसे चिल्लर देने लगते है। इन सबसे अभिरा पूरी तरह टूट जाएगी।