Logo
EXCLUSIVE: मध्यप्रदेश के भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है। MY 11 Circle ऐप पर सफाईकर्मी ने 5 लाख रुपए और SUV कार जीती, तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ घंटों बाद ही उसकी खुशी गम में बदल गई।

EXCLUSIVE: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है। MY 11 Circle ऐप पर सफाईकर्मी ने 5 लाख रुपए और SUV कार जीती, तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन कुछ घंटों बाद ही सफाईकर्मी की खुशी गम में बदल गई। जी हां, सफाईकर्मी को जब पता चला कि उसने जो रकम जीती है, उस पर उसका दोस्त दावा ठोक रहा है। ये कैसे हुआ? उसका दोस्ता क्यों दावा ठोक रहा है? विजेता अपने पैसे क्यों नहीं निकाल पा रहा? मामला पुलिस के पास भी पहुंचा, लेकिन कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। ये मामला क्या है? यहां विस्तार से जानिए।

सबसे पहले समझते हैं कि विजेता और दावेदार कौन? 
सफाईकर्मी वेद प्रकाश रघुवंशी का दावा है कि उसका मोबाइल लेकर उसके साथी चौकीदार राकेश भगत ने MY 11 Circle पर टीम बनाई। ऐप पर  लगे सभी Verified दस्तावेज वेद प्रकाश के ही हैं। टीम बनाते समय राकेश को तनिक भी उम्मीद भी नहीं थी कि इतना बड़ा इनाम भी मिल सकता है। दो दिन बाद अचानक वेदप्रकाश के पास मैसेज आया कि उसने 5 लाख और TATA SUV कार जीती है। यह बात सुनकर राकेश बौखला उठा। राकेश ने वेदप्रकाश से कहा कि मैंने तेरे मोबाइल पर टीम बनाई थी। मैंने ही खेला है। इसलिए इनाम भी मैं ही लूंगा। वेदप्रकाश ने कहा कि नहीं मोबाइल और सारे दस्तावेज मेरे हैं तो इनाम भी मेरा ही होगा। इनाम की राशि को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया।  

जानें किसके मोबाइल पर किसने खेला खेल
कटारा हिल्स में रहने वाले वेदप्रकाश रघुवंशी भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित फॉर्च्यून सिटी चिनार बिल्डिंग में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर है। वेदप्रकाश और चौकीदार राकेश दोस्त हैं। 8 अक्टूबर को महिला टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ था। राकेश ने वेदप्रकाश का मोबाइल मांगा और MY 11 Circle पर 49 रुपए लगाए। पैसे लगाने के बाद राकेश शांत बैठ गए। दो दिन बाद अचानक वेदप्रकाश के मोबाइल पर मैसेज आया कि उन्होंने ऐप पर 5 लाख रुपए और TATA SUV कार जीती है। वेदप्रकाश ने यह बात राकेश को बताई तो इतना बड़ा इनाम देखकर राकेश बौखला गया। राकेश कहने लगा कि इनाम मेरा है। क्योंकि मैंने ही खेला है। वेद प्रकाश ने कहा कि मेरा मोबाइल, दस्तावेज भी मेरे तो इनाम भी मेरा है। इनाम को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। वेदप्रकाश का दावा है कि राकेश ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। 

My 11 Circle Winner
राकेश ने हरिभूमि को स्क्रीन शॉट भेजा। 

बैंक और पुलिस थाने पहुंचा विवाद 
बागमुगलिया में रहने वाले राकेश भगत भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित फॉर्च्यून सिटी चिनार बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। राकेश ने वेदप्रकाश के मोबाइल से क्रिकेट टीम बनाई। 5 लाख और SUV कार जीती तो राकेश इनाम पर दावेदारी करने लगे। वेदप्रकाश से विवाद करने के बाद राकेश पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस से कहा कि मैंने खेला है और इनाम मैंने जीता है। वेदप्रकाश मेरा पैसा नहीं दे रहा है। वेदप्रकाश का दावा है कि राकेश की बात सुनकर पुलिस ने उसे पीटा और उसके बैंक खाते में आए इनाम के 2.40 लाख रुपए होल्ड करवा दिए। हालांकि अभी तक दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है। विवाद बैंक तक भी पहुंच चुका है। 

वेद प्रकाश बोला-इनाम पर मेरा हक 
हरिभूमि को सुपरवाइजर वेदप्रकाश रघुवंशी ने पूरे मामले को विस्तार से बताया। राकेश का कहना है कि इनाम पर उसका हक है। वेदप्रकाश का कोई योगदान नहीं है। बागसेवनिया थाने के टीआई अमित सोनी का कहना है कि दोनों के बीच ऐप में जीते गए पैसों को लेकर विवाद था। दोनों थाने आए और कहने लगे कि हम मामले को आपस में सुलझा लेंगे इसलिए हमने दोनों को जाने दिया। 

Disclaimer: यह खबर सिर्फ जानकारी के लिए बनाई गई है। इस तरह के फैंटेसी गेम में वित्तीय जोखिम और लत लगना स्वाभाविक है। जिम्मेदारी से खेलें। haribhoomi.com ऐसे खेलों को न बढ़ावा देता है, न ही हार-जीत को लेकर कोई सलाह-मशवरा साझा करता है।

5379487