PPSC PCS Recruitment 2025: पीपीएससी ने पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-20 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए, आयोग राज्य भर में पुलिस उपाधीक्षक, खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी, तहसीलदार, आबकारी और कराधान अधिकारी (ETO), श्रम-सह-सुलह अधिकारी और अन्य के कुल 322 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, सबसे ज्यादा पद 121 आबकारी एवं कराधान अधिकारी के हैं। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा/मुख्य प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में किया जाएगा।
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री आनश्यक है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21-37 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 है। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में 200 अंकों के दो पेपर होंगे और उनमें वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय) प्रश्न शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें Apply
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://www.ppsc.gov.in/ पर जाना होगा।
- होमपेज पर PPSC Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
- अंत में आवश्यक दस्तावेज जमा करके application का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।