Logo
RRB Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) पे मैट्रिक्स के तहत लेवल 1 के 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने  इन पदों के लिए आईटीआई के साथ 10वीं और 12 वीं पास होना अनिवार्य किया है। 

RRB Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) पे मैट्रिक्स के तहत लेवल 1 के 32,000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।  करने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी 24 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में सुधार की समयसीमा 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक है। 

फीस 
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 500रुपए जमा करना होगा, जिसमें 400 रुपए की राशि CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) में शामिल होने के बाद वापस की जाएगी, बैंक शुल्क की कटौती के साथ। वहीं, PwBD (विकलांग), महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स-सेविकर्मी, SC/ST, अल्पसंख्यक समुदायों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए है, जो बाद में वापस किया जाएगा।

योग्यता 
 रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने  इन पदों के लिए आईटीआई के साथ 10वीं और 12 वीं पास होना अनिवार्य किया है। 

यह भी पढ़ें- एसएससी जीडी परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें एग्जाम पैटर्न और दिशानिर्देश

आयु सीमा 
आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए अन्य शैक्षिक और शारीरिक मानदंडों का पालन करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर CEN No. 08/2024 के तहत भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के लिए अपनी आवश्यक जानकारी भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद, कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें
  •  भविष्य में संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकालें।
5379487