Logo
Home Remedy for Wrinkles : कम उम्र में आपके चेहरे पर झुर्रियां हो गई हैं तो घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है।

Home Remedy for Wrinkles : कम उम्र में आपको झुर्रियां होने लगी है। कुछ वक्त से इस दिक्कत से छुटकारा पाने का सोच रहे हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहे हैं।  अगर आप भी चेहरे पर समय से पहले पड़ी झुर्रियों से परेशान हैं और बाजार में मिलने वाले महंगे उत्पादों की जगह प्राकृतिक उपाय अपनाना चाहते हैं, तो घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या को आसानी से कम किया जा सकता है।

अंडे की सफेदी और नींबू का फेस पैक

  • एक कटोरी में एक अंडे की सफेदी लें।
  • इसमें आधे नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें, इससे त्वचा टाइट और झुर्रियों से मुक्त दिखेगी। 

इसे भी पढ़े : Home Remedies : छोटे बच्चे को हो गया है सर्दी-जुकाम? घबराने की जरूरत नहीं, हल्के गर्म पानी में शहद मिलाकर पिलाएं

एलोवेरा और नारियल तेल मसाज

  • एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल निकालें।
  • इसमें आधा चम्मच शुद्ध नारियल तेल मिलाएं।
  • इस मिश्रण से हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक चेहरे की मसाज करें।
  • इसे रातभर चेहरे पर रहने दें और सुबह सामान्य पानी से धो लें।
  • नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी बनी रहती है और झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

केले और शहद का मास्क

  • आधा पका हुआ केला लें और इसे अच्छी तरह मैश कर लें।
  • इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और दोनों को अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
  • 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में दो से तीन बार इस मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आएगा और झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। 

(Disclaimer) : ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। अगर आपके चेहरे पर लंबे वक्त से झुर्रियां हो रही हैं तो त्वाचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। 

5379487