Logo
Beauty Tips: आजकल भागदौड़ की दुनिया और खराब लाइफस्टाइल और गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा धीरे-धीरे चमक खोने लगती है। वहीं आलू चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के काम आती है। ऐसें में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Beauty Tips: आजकल भागदौड़ की दुनिया और खराब लाइफस्टाइल और गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा धीरे-धीरे चमक खोने लगती है। ऐसे में लोग चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं। लेकिन हानिकारक केमिकल्स की वजह से स्किन को नुकसान हो सकता है। वहीं आलू भी ग्लोइंग स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

दरअसल, आलू त्वचा की गहराई तक जाकर स्किन पर जमें टैनिंग को दूर करता है। वहीं इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी, डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल भी हट जाता है और इसमें एंटी-एजिंग गुण के चलते आलू झुर्रियों भी कम हो जाती है। इसके साथ ही फाइन लाइन्स की समस्या को खत्म कर सकता है। ये चहरे के काले दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। तो आइए जानते हैं कि आलू से अपने स्किन को कैसे ग्लोइंग बना सकते है।  

आलू को चेहरे पर इस्तेमाल करने का तरीका...

  • सबसे पहले आलू उबाल लें और आलू को पीसकर पेस्ट बना लें। 
  • इसके लिए एक उबले आलू को कद्दूकस कर लें और उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच मलाई मिला लें।
  • इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इसको करीब 15 मिनट के लिए लगाएं।
  • जब यह सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। 
  • इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसमें बेसन भी मिला सकते हैं।

दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल...

  • दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप आलू और हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आधे आलू को कुचलकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें। 
  • इसे गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं। 30 मिनट बाद पानी से धो लें।
  • इस फेस पैक के रोजाना इस्तेमाल से रंग साफ हो जाता है।
     
5379487