Logo
Beetroot Amla Juice for Glowing Skin: अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा खूबसूरत और दमकती रहे, तो यह Beetroot Amla Juice आपके लिए परफेक्ट है। रोजाना सुबह इसको पीने से आपकी स्कीन नेचुअरली ग्लोइंग होने लगेगी। साथ ही आपकी हेल्थ भी फिट रहेगी।

Beetroot Amla Juice for Glowing Skin: अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा खूबसूरत और दमकती रहे, तो यह Beetroot Amla Juice आपके लिए परफेक्ट है। आंवला और चुकंदर से बना ये जूस न केवल आपकी त्वचा को ग्लो देता है, बल्कि शरीर को अंदर से भी ताजगी और पोषण प्रदान करता है। शहद, काला नमक और करी पत्ते के साथ बनने वाला यह जूस आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है।

रोजाना सुबह इस जूस को पीने से आपकी स्कीन नेचुअरली ग्लोइंग होने लगेगी। साथ ही आपकी हेल्थ भी फिट रहेगी। ऐसे में यहां हम आपको  Beetroot Amla Juice की रेसिपी बता रहे हैं। तो आइए जानें, कैसे बनाएं यह सेहतमंद और स्वादिष्ट जूस...

ये भी पढ़े-ः Potato Beetroot Paratha Recipe: नाश्ते में बनाएं टेस्टी आलू चुकंदर पराठा, स्वाद के साथ सेहत भी होगी तरोताजा

Beetroot Amla Juice: सामग्री 

  • आंवला 
  • चुकंदर 
  • शहद 
  • काला नमक 
  • करी पत्ता 
  • पानी 

Beetroot Amla Juice: रेसिपी 
सेहतमंद और स्वादिष्ट चुकंदर-आंवला का जूस बनाने के लिए सबसे आंवला और चुंकदर लें। इन्हें साफ पानी से अच्छे से धों ले। फिर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक बर्तन में रख लें। इसके बाद ब्लाइंडर में इन कटें हुए चुकंदर और आंवला को डालें। 

ये भी पढ़े-ः Maggie Hakka Noodles: घर पर बनाएं लाजवाब मैगी हक्का नूडल्स, मात्र 10 मिनट में हो जाएगी तैयार; सीखें रेसिपी  

इसके बाद इसमें शहद, कड़ी पत्ता, काला नमक और पानी डालकर पीस लें। जब यह अच्छे से पिस जाएं, तो इसे छान लें और ठंडे-ठंडे टेस्टी और हेल्दी चुकंदर-आंवला जूस का लुफ्त उठाएं। 

 

5379487