Logo
Corona News: कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 तेजी से अपने पैर पसारने लगा है। ऐसे में मौसमी बुखार को बिल्कुल भी अनदेखा न करें। इस दौरान कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें।

Corona News: देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 (JN.1) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी इसे लेकर हरकत में आ गई हैं और लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4091 हो गई है। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच इंडियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी आम लोगों को सीजनल फ्लू यानी मौसमी बुखार को लेकर लापरवाही न बरतने की सलाह दी है। 

बहुत से लोग बुखार आने के बावजूद लापरवाही बरतते हैं, ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद कुछ एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। सीजनल फ्लू में क्या करें और क्या न करें, इसे लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है। 

बुखार आने पर क्या करें

  • खांसी या छींक आने पर मुंह और नाक को रुमाल या टीशू पेपर से ढंकें।
  • रेगुलर अपने हाथों को साबुन और पानी से 20 सेकंड तक धोएं।
  • अपनी आंखों, मुंह या नाक को छूने से बचें।
  • फ्लू आने पर भीड़भाड़ भरी जगह पर जानें से बचें, कम से कम एक हाथ की दूरी बनाकर रखें।
  • बुखार, सर्दी, खांसी या छींक की समस्या होने पर सार्वजनिक स्थानों से दूरी बना लें। 
  • ज्यादा पानी पिएं और पोषण से भरपूर आहार लें। 
  • पर्याप्त नींद लें। 

बुखार आने पर क्या न करें

  • फ्लू से पीड़ित होने के बाद किसी से भी हाथ न मिलाएं।
  • सार्वजनिक जगहों पर नहीं थूकें।
  • बिना डॉक्टर की सलाह के दवाएं लेने से बचें। 

41 देशों में फैल चुका है नया वैरिएंट
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 अब तक 41 देशों में अपने पैरों को पसार चुका है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, स्वीडन समेत अन्य देश शामिल हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इस वैरिएंट के लिए मौजूदा वैक्सीन को कारगर माना जा रहा है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने सावधानी बरतने की एडवायजरी जारी की है। 

5379487