Gharara Suit for Diwali : क्या इस दिवाली आप कुछ नए स्टाइल के कपड़े पहनने का सोच रहे हैं। हर बार की तरह साड़ी या फिर लहंगा पहनने का दिल नहीं कर रहा है। तो आपके लिए हम लेकर आए हैं घरारा सूट सेट के कुछ ऐसे डिजाइन, जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। यह एक ऐसा खूबसूरत और खास परिधान है, जो त्योहार पर आपके लुक को बेहद आकर्षक और शाही बना सकता है। आइए जानते हैं कि इस दिवाली आप किस तरह के घरारा सूट सेट्स को ट्राई कर सकती हैं।
मिरर वर्क घरारा सूट
मिरर वर्क यानी शीशे की कारीगरी से सजे घरारा सूट सेट्स बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगते हैं। मिरर वर्क सूट में छोटे-बड़े शीशों का उपयोग करके बारीकी से सजावट की जाती है, जो इसे रॉयल लुक देता है। इसके कपड़े पर मिरर वर्क की चमक त्योहार के मौकों पर बेहद खास लगती है, खासकर तब जब दीपों की रौशनी इसकी चमक को और बढ़ा देती है। मिरर वर्क वाले घरारा सूट सेट में गहरे रंगों का चयन किया जाता है, जैसे- रानी रंग, गहरा हरा, मैरून आदि, जिससे इसके डिजाइन की खूबसूरती और अधिक निखरकर आ जाए।
प्रिंटेड घरारा सूट
अगर आपको सिंपल और एलीगेंट लुक पसंद है, तो प्रिंटेड घरारा सूट आपके लिए बिल्कुल सही है। प्रिंटेड घरारा सूट सेट्स में कई तरह के डिजाइन देखने को मिलते हैं, जैसे- फ्लोरल, बूटियों वाला प्रिंट आकर्षक और मॉडर्न लुक दोनों देता है इस तरह के सूट सेट्स को पहनकर आप अपने दिवाली लुक में पारंपरिकता और ट्रेंडी अंदाज को अपना सकती हैं। हल्के रंग के प्रिंटेड घरारा सूट दिवाली के दिन की शुरुआत में पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त होते हैं, क्योंकि इनकी चमक से आपकी सुंदरता पहले से ज्यादा हो जाती है।
शरारा घरारा सूट
शरारा घरारा सूट दिवाली के लिए एक और बेहतरीन विकल्प है। यह डिजाइन नवाबी अंदाज देता है, जिसमें सूट का निचला हिस्सा घेरदार होता है। शरारा घरारा में अधिक कढ़ाई, जरी, सीक्विन वर्क या गोटा पट्टी का काम किया जाता है, जो इसे बेहद शाही और खास बनाता है। शरारा घरारा सेट्स को आमतौर पर गहरे रंगों में ही डिजाइन किया जाता है, ताकि इनके डिजाइन और ज्यादा उभरकर आए।
इस प्रकार, घरारा सूट सेट्स दिवाली पर आपको बेहद सुंदर और आकर्षक लुक देने में मदद कर सकते हैं। इनके अलग-अलग स्टाइल्स को देखकर आप अपने हिसाब से सबसे अच्छा चुनाव कर सकती हैं।