Diwali Wishes: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन लोग घरों को सजाकर परिवार के साथ पूजा पाठ कर मनाते हैं। दीवाली के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों या किसी खास व्यक्ति को बधाई संदेश देने की सोच रहे हैं तो यह बधाई संदेश आप अपनों के बीच जरूर शेयर करें।
धन की वर्षा हो इतनी कि हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी।
हमारी ओर से आपको शुभ दीपावली !
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
यही है, इस दीपावली पर हमारी दिल से 'शुभकामना'!
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत में चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ चांद तक गए हैं, आप उससे भी ऊपर जाएं
आप सभी को दीवाली की शुभकामनाएं
दीप जलते रहें, मन से मन मिलते रहें, गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की बहार आए, ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये
हैप्पी दिवाली 2024
जगमग-जगमग आई दिवाली, खुशियां ढेरों लाई दिवाली
घर आंगन में खुशियां महके प्यार, दीवाली की हार्दिक बधाई।
आप सभी को हमारी ओर से हैप्पी दिवाली 2024!
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको मिले, मीठी यादों से भरा त्योहार,
आतिशबाजी से भरा आसमान मिठाइयों से सजा थाल
दीयों की रोशनी से सजा घर-आंगन और मौज-मस्ती से भरा दिल।
आपको रोशनी भरे इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।