Logo
Online Shopping for Valentine's Day : इस वैलेंटाइन डे के लिए ऑनलाइन कपड़े खरीदने की सोच रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें ताकि न स्टाइल खराब हो और न ही जेब पर बोझ पड़े। 

Online Shopping for Valentine Day : आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है, जिससे घर बैठे मनपसंद ड्रेस खरीदना आसान हो गया है। लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से या तो उन्हें खराब क्वालिटी के कपड़े मिलते हैं या फिर पैसे ज्यादा खर्च हो जाते हैं। अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे के लिए ऑनलाइन कपड़े खरीदने की सोच रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें ताकि न तो आपका स्टाइल खराब हो और न ही जेब पर बोझ पड़े। 

कपड़े वापस करने या बदलने की नीति पर दें ध्यान

ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे जरूरी चीज होती है वापसी और बदलाव की नीति। कई बार जो ड्रेस आपको स्क्रीन पर पसंद आती है, वह असल में वैसी नहीं होती। हो सकता है कि कपड़े का रंग, डिजाइन या फिटिंग आपकी उम्मीद के मुताबिक न हो। ऐसे में अगर साइट की रिटर्न या एक्सचेंज पॉलिसी सही न हो, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए खरीदारी से पहले यह जरूर देख लें कि ड्रेस वापस करने की सुविधा उपलब्ध है या नहीं।   

कपड़े की क्वालिटी और फिटिंग की जांच कैसे करें

ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे बड़ी चुनौती होती है कपड़े की गुणवत्ता और फिटिंग। तस्वीरों में कपड़े अच्छे दिख सकते हैं, लेकिन असल में उनकी क्वालिटी उम्मीद के मुताबिक न हो। इससे बचने के लिए कपड़े के फैब्रिक का विवरण जरूर पढ़ें। अगर वेबसाइट पर फैब्रिक की जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो ऐसे प्रोडक्ट से बचें। साथ ही, सही साइज चुनने के लिए वेबसाइट के साइज चार्ट का इस्तेमाल करें और अन्य खरीदारों के अनुभवों को ध्यान में रखें।

इसे भी पढ़े : Valentine Day Heels : पिया के दिल पर चलेगा आपकी हील्स का जादू, जब कदमों में होगा मोहब्बत का राज

डिस्काउंट के चक्कर में ज्यादा पैसे न गंवाएं

छूट और ऑफर्स देखकर कोई भी आकर्षित हो सकता है, लेकिन कई बार यह फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। कई वेबसाइट्स पहले कीमत बढ़ाकर फिर डिस्काउंट दिखाती हैं, जिससे ग्राहक यह सोचकर खरीदारी कर लेते हैं कि उन्हें अच्छा सौदा मिल रहा है। इसके लिए जरूरी है कि एक ही ड्रेस को अलग-अलग वेबसाइट्स पर जांचें और वास्तविक कीमत का अंदाजा लगाएं। 

स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहें

ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई फर्जी वेबसाइट्स आकर्षक ऑफर्स के जरिए लोगों को लुभाती हैं और फिर घटिया प्रोडक्ट भेजकर या ऑर्डर कैंसिल कर पैसे रख लेती हैं। इससे बचने के लिए हमेशा भरोसेमंद और लोकप्रिय शॉपिंग वेबसाइट्स से ही खरीदारी करें। साथ ह, वेबसाइट पर दिए गए ग्राहक समीक्षाओं को जरूर पढ़ें। 

5379487