Mulethi Hair Care: बढ़ते पॉल्यूशन और अव्यवस्थित लाइफस्टाइल की वजह से अधिकतर महिलाएं किसी न किसी हेयर प्रॉब्लम से परेशान रहती हैं। बालों का असमय सफेद होना, कम उम्र में बालों का झड़ना, कमजोर और पतले बाल जैसी समस्याएं अब बहुत कॉमन हो चुकी हैं। धूल, मिट्टी और पोषण की कमी की वजह से बाल पतले, डल और बेजान होने लगते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते।
इन समस्याओं के समाधान में कुछ घरेलू उपाय काफी कारगर साबित हो सकते हैं। आंवला, भृंगराज के साथ-साथ मुलेठी का उपयोग बालों को कोमल चमकदार और जड़ों से मजबूत बनाने में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है।
बालों की ये 4 समस्याएं होंगी जड़ से खत्म
डेंड्रफ प्रॉब्लम होगी दूर: अगर आप बालों में रूसी यानी डेंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो मुलेठी का इस्तेमाल कारगर हो सकता है। इसके लिए आपको नीबू का रस, शहद और मुलेठी पावडर का पेस्ट बनाना होगा। सबसे पहले मुलेठी को पीसकर पावडर बना लें। अब कांच के बाउल में एक चम्मच नीबू का रस, एक चम्मच शहद मिला लें और जब यह अच्छे से मिल जाए तो एक चम्मच मुलेठी पावडर को मिलाकर पेस्ट बना लें। मुलेठी में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होने की वजह से इस हेयर पैक को बालों और सिर पर लगाने से डेंड्रफ की समस्या से निजात मिलेगी। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं
रोकता है हेयर फॉलिंग: हेयर फॉलिंग और गंजेपन की समस्या से निपटने में भी मुलेठी का हेयर पैक काफी कारगर साबित होता है। इसे बनाने के लिए कांच के बाउल में एक चम्मच मुलेठी पावडर और कुछ केसर के धागे अच्छी तरह मिलाने के बाद इसमें 1 कप दूध डालकर बने मिश्रण को रात के समय अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से बालों को कवर करके सो जाएं। सुबह इसे माइल्ड शैंपू से धो डालें। आप चाहें तो दूध की जगह दही का उपयोग भी कर सकती हैं।
मजबूत बालों के लिए: मजबूत बालों के लिए भी मुलेठी का पैक कारगर है। इसे बनाने के लिए एक कटोरे में पांच चम्मच मुलेठी पावडर लें। अब इसमें 1 कप दही और 2 चम्मच जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को सिर और बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और आधे घंटे बाद बालों को ताजे और साफ पानी से धो लें। इससे बाल मजबूत और आकर्षक बनेंगे।
काले बालों के लिए: अगर आपके बाल असमय सफेद हो रहे हैं तो दही और मुलेठी का पेस्ट कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए दही और मुलेठी पावडर को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को बालों पर लगाकर सूखने के बाद माइल्ड शैंपू से धो डालें। इस पेस्ट को आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
मुलेठी का हेयर मास्क:
बालों की मजबूती के लिए हेयर मास्क भी काफी प्रभावी उपाय है। हेयर मास्क बनाने के लिए कांच के बाउल में आधा केला, 2 चम्मच मेहंदी पावडर और 1 चम्मच मुलेठी पावडर को अच्छे से मिलाकर एक समान गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर 45 मिनट तक लगाने के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस मास्क को आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
मुलेठी का हेयर मास्क बनाने के लिए मुलेठी पावडर में नारियल तेल या ऑलिव ऑयल और दही भी मिला सकती हैं। इस हेयर मास्क को बालों और सिर पर लगाने के बाद इसे आधे घंटे बाद ताजे साफ पानी से धो डालें। आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
मुलेठी मिक्स तेल:
बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप चाहें तो बालों पर मुलेठी का तेल भी लगा सकती हैं। यह भी काफी फायदेमंद होता है। मुलेठी के पावडर में थोड़ी सी मात्रा में सरसों का तेल मिलाएं फिर इसे बालों पर लगाएं। इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या के साथ ही बालों में आई सफेदी भी कम होगी।