Fashion Tips: मौसम में बदलाव के साथ आपका ड्रेसअप भी बदल जाता है। जैसे ही वेदर चेंज होता है, हमारे वार्डरोब में रखी ड्रेस को भी हमें मौसम और फैशन के हिसाब से बदलना होता है। खत्म होती फरवरी और शुरुआती मार्च के इस मौसम में अगर आप डे आउटिंग पर जा रही हैं तो बहुत ज्यादा गर्म ड्रेस नहीं पहन सकते। ऐसे में आप कुछ फुल स्लीव्स टॉप ड्रेसेस को पहन सकती हैं। आजकल फुल स्लीव्स में बहुत अट्रैक्टिव टॉप ड्रेसेस आ रहे हैं। इनमें से अपनी पसंद की कोई भी ड्रेस आप सेलेक्ट कर सकती हैं। यहां बम आपको कुछ अट्रैक्टिव ऑप्शंस बता रहे हैं।
पफ स्लीव्स

पफ स्लीव्स वाली ब्लाउज तो काफी समय से ट्रेंड में रहे हैं लेकिन आजकल टॉप ड्रेस में भी इन स्लीव्स का काफी फैशन देखा जा रहा है। फुल स्लीव्स ड्रेसेस में ऐसी स्लीव्स बेहद सुंदर लगती हैं। इसमें आपका लुक मॉडर्न और हटकर नजर आता है। पफ स्लीव्स में भी काफी अलग तरह के स्लीव्स ट्रेंड में हैं। इसमें पफ स्लीव्स को ज्यादा हैवी और फॉल करता हुआ बनाया जाता है, जिससे आपकी पर्सनालिटी डिफरेंट नजर आए।
कफ स्लीव्स

अगर आपका मन कुछ प्रिंटेड शर्ट पहनने का है तो ऐसे में आप कफ स्लीव्स टॉप ड्रेस को वियर कर सकती हैं। ये स्लीव्स लंबी होती हैं, इसमें कफ को अलग-अलग स्टाइल में बनाया जाता है। जिससे आपकी शर्ट का लुक डिफरेंट नजर आने लगता है। प्रिंटेड शर्ट में कफ को स्टाइलिश लुक दिया जाता है। जैसे कि इसमें कफ को फोल्ड कर अटैच किया जाता है या फिर उस पर सुंदर से बटंस लगाए जाते हैं।
बटरफ्लाई स्लीव्स

क्रॉप टॉप में फुल स्लीव्स में बटरफ्लाई स्लीव्स काफी पसंद की जा रही हैं। कुछ टॉप्स में बटरफ्लाई स्लीव्स को काफी ज्यादा घेरे वाला बटरफ्लाई शेप में बनाया जाता है। इससे टॉप का लुक ही चेंज हो जाता है। ज्यादातर इन टॉप में फ्रंट में नॉट बनाई जाती है। जिससे आपका लुक और भी डिफरेंट नजर आने लगता है। इनमें आपको बहुत सारी वैरायिटीज मार्केट में देखने को मिल जाएंगी।
बैलून स्लीव्स

अगर आपको टॉप ड्रेस में कूल लुक में स्लीव्स पहननी हैं तो आप बैलून स्लीव्स भी पहन सकती हैं। इसमें फुल स्लीव्स में आगे की साइड इलास्टिक लगी होती है। इससे स्लीव्स आगे की साइड से टाइट होती हैं और स्लीव्स काफी लूज पैटर्न में होती है, जो पहनने पर बहुत स्टाइलिश नजर आती है। स्लीव्स अगर लूज फिटिंग में हेाती है तो बाकी पूरा टॉप टाइट फिटिंग में हेाता है। जिससे टॉप काफी मॉडर्न नजर आता है।
टाइट फिट स्लीव्स

टॉप ड्रेस में आजकल फुल स्लीव्स में टाइट फिट स्लीव्स ड्रेस भी काफी पसंद किया जा रहा है। यह आपको मॉडर्न के साथ क्लासी लुक भी देती है। इसमें आपका लुक काफी स्लिम नजर आता है। कई महिलाओं के हाथ थोड़े हैवी होते हैं। वे अगर ऐसी ड्रेस पहनती हैं तो उनके हाथ मोटे नजर नहीं आएंगे।
(फैशन डिजाइनर ममता आनंद से बातचीत पर आधारित)