Logo
Valentine Week Destinations: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। इस वीक पर आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो 8 जगहें घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।

Valentine Week Destinations: वैलेंटाइन वीक प्यार और रोमांस का जश्न मनाने का खास अवसर होता है, जिसमें कपल्स एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए खूबसूरत जगहों पर जाना पसंद करते हैं। यह समय न केवल रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि नई यादें बनाने का भी बेहतरीन मौका होता है। भारत में कई ऐसे रोमांटिक डेस्टिनेशन हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं। चाहे आपको शांत झीलों का सौंदर्य पसंद हो, बर्फ से ढकी वादियों की ठंडक चाहिए या बीच किनारे रोमांटिक सनसेट देखना हो, हर तरह की पसंद के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन मौजूद हैं।

अगर आप इस वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत के कुछ सबसे खूबसूरत और रोमांटिक स्थलों पर जरूर जाएं। उदयपुर की झीलों से लेकर गोवा के सुनहरे बीच, शिमला की हसीन वादियों से लेकर कूर्ग की कॉफी एस्टेट्स तक, ये सभी स्थान आपको प्यार भरे पलों को खास बनाने में मदद करेंगे। 

पार्टनर के साथ 8 जगहों पर बिताएं वक्त

उदयपुर, राजस्थान
उदयपुर को "झीलों का शहर" कहा जाता है और यह रोमांटिक कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। पिछोला झील में बोटिंग, सिटी पैलेस की भव्यता और जगमंदिर आइलैंड की खूबसूरती आपके वेलेंटाइन को यादगार बना सकती है। शाम को झील किनारे डिनर करना और अरावली पहाड़ियों के बीच समय बिताना किसी सपने से कम नहीं लगता।

मनाली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप अपने पार्टनर के साथ बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो मनाली बेस्ट ऑप्शन है। रोहतांग पास और सोलांग वैली में स्नो स्पोर्ट्स का मजा लें या मनु मंदिर और हिडिंबा देवी मंदिर के दर्शन करें। यहां की खूबसूरत वादियों में हाथों में हाथ डालकर घूमना किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है।

इसे भी पढ़ें: Sikkim Places: सुंदर झीलें, बर्फ से ढके पहाड़...सिक्किम का नज़ारा दिल खुश कर देगा, यहां 6 जगहें ज़रूर घूमें

गोवा
बीच लवर्स के लिए गोवा एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। आप अपने पार्टनर के साथ पालोलेम, बागा या अंजुना बीच पर सनसेट एन्जॉय कर सकते हैं। वाटर स्पोर्ट्स, कैंडल लाइट डिनर और नाइटलाइफ के लिए गोवा एक शानदार विकल्प है। साथ ही, डोना पाउला और अगुआडा किला रोमांटिक घूमने की जगहों में शामिल हैं।

शिमला, हिमाचल प्रदेश
शिमला की खूबसूरत वादियों में पार्टनर के साथ रोमांटिक वॉक करना बेहद खास अनुभव देता है। माल रोड पर शॉपिंग और लक्कड़ बाजार में घूमना यादगार रहेगा। कुफरी में एडवेंचर स्पोर्ट्स और जाखू मंदिर की पहाड़ी से सनसेट का दृश्य देखने का अलग ही मजा है। यह हिल स्टेशन आपके वेलेंटाइन को और भी खास बना सकता है।

नैनीताल, उत्तराखंड
अगर आपको झीलों का आकर्षण पसंद है, तो नैनीताल आपके वेलेंटाइन ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। नैनी झील में बोटिंग, स्नो व्यू पॉइंट से खूबसूरत वादियों का नजारा और टिफिन टॉप से सूर्यास्त देखना बेहद रोमांटिक होगा। आप यहां के कैफे में बैठकर अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार पल बिता सकते हैं।

अंडमान-निकोबार द्वीप
अगर आप किसी एक्सोटिक जगह पर वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो अंडमान-निकोबार परफेक्ट रहेगा। राधानगर बीच, हेवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड की सफेद रेत और नीला समुद्र इसे बेहद रोमांटिक बनाता है। यहां स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और डाइविंग का मजा भी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Kashimir Places: श्रीनगर, गुलमर्ग...फरवरी में कश्मीर घूमने का बनाएं प्लान; 6 जगहें जीत लेंगी आपका दिल

आगरा, उत्तर प्रदेश
प्यार की निशानी ताजमहल देखने के लिए आगरा से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती। यह दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है, जिसे शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज के लिए बनवाया था। ताजमहल के अलावा, आगरा किला और मेहताब बाग में भी आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिता सकते हैं।

कूर्ग, कर्नाटक
"भारत का स्कॉटलैंड" कहे जाने वाले कूर्ग में आप अपने पार्टनर के साथ कॉफी प्लांटेशन, एबी फॉल्स और राजा की सीट जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। यहां की हरियाली और ठंडी हवा इसे कपल्स के लिए एक रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाती है। आप यहां डबरे एलीफेंट कैंप में हाथियों के साथ समय बिता सकते हैं और ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।

5379487