Logo
Tamil Nadu hospital Fire:तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक प्राइवेट ऑर्थोपेडिक अस्पताल में गुरुवार रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग झुलस गए।

Tamil Nadu hospital Fire: तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक प्राइवेट ऑर्थोपेडिक अस्पताल में गुरुवार रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी मृतक अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश हालत में मिले। घटना के वक्त अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीज मौजूद थे, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

रिसेप्शन एरिया से पूरी बिल्डिंग में फैली आग
पुलिस के अनुसार, त्रिची रोड स्थित ऑर्थोपेडिक केयर सिटी अस्पताल में रात करीब 9 बजे रिसेप्शन एरिया में आग लगी। देखते ही देखते आग पूरी इमारत में फैल गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मरीजों को 10 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

लिफ्ट में मिले 6 लोगों के शव
आग लगने के दौरान लिफ्ट में फंसे 6 लोग बेहोश पाए गए। सभी को तुरंत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक बाकी घायल मरीजों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।

30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया
आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और राजस्व विभाग ने मिलकर 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। डिंडीगुल के डीएम एमएन पूंगोडी ने कहा कि तत्काल एक्शन से बड़ी संख्या में जानें बचाई जा सकीं। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा?
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं। डीएम ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी और अगर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इलाके में शोक और डर का माहौल
अस्पताल में हुए इस हादसे ने पूरे डिंडीगुल में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज और उनके परिवार वाले डरे हुए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा।

5379487