Logo
Air India Fine: एअर इंडिया पर DGCA ने नॉन क्वालिफाइड क्रू के साथ फ्लाइट ऑपरेट करने के लिए ₹ 90 लाख का जुर्माना लगाया है। एयरलाइन के ऑपरेशन डायरेक्टर और ट्रेनिंग डायरेक्टर पर भी जुर्माना लगाया गया है।

Air India Fine: डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एअर इंडिया पर 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर यह जुर्माना नॉन क्वालिफाइड क्रू मेंबर्स के साथ फ्लाइट ऑपरेट करने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, एअर इंडिया के ऑपरेशन डायरेक्टर पर 6 लाख रुपए और ट्रेनिंग डायरेक्टर पर 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। 

उड़ान में हुई गंभीर चूक, DGCA ने उठाए सवाल
DGCA की रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया ने एक ऐसी फ्लाइट ऑपरेट की जिसके पायलट और क्रू मेंबर पूरी तरह से  ट्रेंड नहीं थे। DGCA ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है।  एयर इंडिया में नॉन क्वालिफाइड क्रू (Air India Non-Qualified Crew) मेंबर मिलने की इस बड़ी चूक के लिए एअर इंडिया को चेताया गया है।  DGCA ने कंपनी को अपनी सुरक्षा प्रक्रियाओं को और मजबूत करने का निर्देश दिया है। कंपनी से कहा है कि वह इस मामले में अपने सीनियर ऑफिशियल्स की भी जिम्मेदारी तय करे।
जांच में मिलीं कई खामियां, DGCA ने की कार्रवाई
एअर इंडिया की इस घटना की जानकारी 10 जुलाई को मिली थी। कंपनी की ओर से पेश की गई स्वैच्छिक रिपोर्ट करने के बाद यह मामला सामने आया। DGCA ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्लाइट ऑपरेशन्स की जांच की। जांच में एविएशन सुरक्षा से जुड़े नियमों के उल्लंघन (Aviation Safety Violation) की बात सामने आई। जांच में कई डॉक्यूमेंट्स की बारिकी से छानबीन की गई। शेड्यूलिंग फैसिलिटी की स्पॉट चेकिंग की गई। जांच उल्लंघनों होने की पुष्टि होने के बाद ही एअर इंडिया पर यह सख्त एक्शन लिया गया है। 

फ्लाइट कैप्टन और दूसरे अफसरों को नोटिस जारी
DGCA ने मामला सामने आने के बाद फ्लाइट कैप्टन और दूसरे जिम्मेदार अफसरों को भी नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 22 जुलाई को जारी किया गया है। नोटिस में एयर इंडिया से एविएशन नियमों का उल्लंघन करने पर जवाब मांगा गया है। एयरलाइन से पायलट सेफ्टी वार्निंग (Pilot Safety Warning) को नजरअंदाज करने पर भी जवाब मांगा गया। हालांकि, एयरलाइन की ओर से सौंपे गए जवाब से DGCA संतुष्ट नहीं है। डीजीसीए ने इसे बेहद गंभीर चूक माना और कानून के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया पर भारी-भरकम जुर्माना लगा दिया। 

5379487