Logo
Bengaluru Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके को अंजाम देने वाले संदिग्ध की नई तस्वीरें जारी की हैं। इस धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 3 मार्च को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी।

Bengaluru Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके को अंजाम देने वाले संदिग्ध की नई तस्वीरें जारी की हैं। इस धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 3 मार्च को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। एनआईए ने अब संदिग्ध की पहचान करने में जनता से मदद मांगी है। ऐसा कहा जा रहा है कि संदिग्ध ने1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर  इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया था।

कैफे में बैग छोड़ते दिखा था संदिग्ध
बता दें कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट होने के लगभग एक घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को बस में चढ़ते हुए देखा गया था। वीडियो के टाइमस्टैंप पर 1 मार्च को दोपहर 2:03 बजे लिखा है, जबकि विस्फोट दोपहर 12:56 बजे हुआ। टी-शर्ट, टोपी और फेसमास्क पहने संदिग्ध को कैफे में आईईडी से भरा एक बैग छोड़ते हुए देखा गया था।


बस स्टैंड पर घूमते देखा गया था संदिग्ध
एक मार्च की रात करीब 9 बजे के एक अन्य फुटेज में संदिग्ध को बस स्टैंड के अंदर घूमते हुए देखा गया है। एनआईए ने नागरिकों से ऐसी किसी भी जानकारी के साथ आगे आने का आग्रह किया है जिससे संदिग्ध की पहचान हो सके और उसे पकड़ा जा सके, एनआईए ने बहुमूल्य जानकारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम देने की पेशकश की है।

एक आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा जांच (सीबी-सीआईडी में NIA के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है।इस मामले की जांच के सिलसिले में बल्लारी जिले के कौल बाजार के एक कपड़ा व्यापारी और प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े एक कैडर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। 

बार-बार हुलिया बदल रहा संदिग्ध
जांच टीम के अनुसार, घटना के बाद संदिग्ध ने  पुलिस काे चकमा देने की पूरी काेशिश की। उसने अपने कपड़े बदले और बस से तुमकुरु, बल्लारी, बीदर और भटकल सहित विभिन्न जगहों पर गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध पहचान से बचने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदल रहा है। संदिग्ध की एक टोपी भी पुलिस ने बराम कर ली है।

फिर से खोला गया रामेश्वरम कैफे
बढ़ी सुरक्षा के बीच रामेश्वरम कैफे शनिवार से फिर से खोल दिया गया है। कैफे के एंट्रेलस गेट मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। साथ ही ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैंडहेल्ड डिटेक्टरों का इस्तेमाल करके ग्राहकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। कैफे के पास कुछ पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है।

क्या बोले रामेश्वरम कैफे के सीईओ
द रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक और सीईओ राघवेंद्र राव ने कहा, "हमने अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत किया है। सिक्योरिटी टीम में पूर्व सैनिकों को शामिल करके एक अलग पैनल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। यह पूर्व सैनिक कैफे के सभी ब्रांचेज में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स को ट्रेनिंग देंगे। धमाके के बाद हम बेहद सतर्क है।"

5379487