BJP vs Congress: प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से नामांकन दाखिल करने के दौरान का एक वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दरवाजे के बाहर खड़े दिख रहे हैं, जबकि प्रियंका गांधी अंदर नामांकन भर रही थीं। इस घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर दलित नेता के अपमान का आरोप लगाया है।
खड़गे के अपमान का आरोप
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सबसे पहले इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "खड़गे जी जैसे वरिष्ठ सांसद और दलित नेता के साथ किया गया यह व्यवहार बेहद निराश करने वाला है। गांधी परिवार ने सिर्फ एक 'रबर स्टैम्प' बना कर रखा दिया है। क्या यह परिवार खड़गे जी को अपमानित करके गर्व महसूस करता है?"
राजीव चंद्रशेखर का तीखा सवाल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी कांग्रेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे कहां थे? क्या उन्हें इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि वे गांधी परिवार के नहीं हैं? यह आत्म-सम्मान और गरिमा का अपमान है। अगर यह परिवार अपने दलित नेता और पार्टी अध्यक्ष के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है, तो वायनाड के लोगों के साथ कैसा बर्ताव होगा?
Where were you @kharge Saheb ? when first family Priyanka Vadra ji was filing her nomination as Cong candidate for #Wayanad
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) October 23, 2024
Kept outside - bcoz hes not family.🤮🤬
Self-respect & dignity sacrificed at the altar of arrogance & entitlement of the Sonia family 😡
Just imagine… pic.twitter.com/74Tm0fBbI5
अमित मालवीय का आरोप
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधार। अमित मालवीय ने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे, जो कांग्रेस अध्यक्ष हैं और एक वरिष्ठ नेता हैं, को प्रियंका वाड्रा के नामांकन के दौरान बाहर रखा गया। क्या यह इसलिए हुआ क्योंकि खड़गे दलित हैं? गांधी परिवार ने उन्हें बाहर क्यों रखा?"
You cheap liar. I wish you knew a thing or two about elections and how many people at any given time are allowed inside besides the candidate
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 23, 2024
Kharge ji, Sonia ji and Rahul Ji waited for some people to exit before they came in
Now see these pics and shut up https://t.co/GMcWfl5JgO pic.twitter.com/SxoE3Xbks4
बीजेपी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी गई। बीजेपी ने लिखा, "जिस तरह खड़गे जी को प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान कमरे से बाहर रखा गया, उसी तरह राहुल गांधी दलित समुदाय के लोगों को आरक्षण से वंचित करेंगे। अगर गांधी परिवार खड़गे जी का ऐसा अपमान कर सकता है, तो दलित समुदाय के प्रति उनकी नफरत का अंदाजा लगाया जा सकता है।"
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को बताया झूठा
बीजेपी के इन आरोपों के बाद कांग्रेस ने तुरंत पलटवार किया। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने खड़गे के नामांकन के दौरान की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक साथ बैठे दिख रहे हैं। सुप्रिया ने लिखा, "तुम झूठ बोलते हो। चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक समय में केवल कुछ ही लोग अंदर जा सकते हैं। खड़गे जी, सोनिया जी और राहुल जी बाहर इसलिए इंतजार कर रहे थे क्योंकि अंदर लोग पहले से मौजूद थे।"
सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी नेताओं काे करारा जवाब
सुप्रिया श्रीनेत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर भी तीखा हमला बोला।सुप्रिया श्रीनेत ने राजीव चंद्रशेखर पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "तुम झूठ बोलने के आदी हो। ये तस्वीरें देखो और चुप हो जाओ। तुम्हारी बकवास को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" कांग्रेस ने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं को पहले चुनाव की प्रक्रिया समझनी चाहिए।