Logo
CAA Notification Reaction: केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसे लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत में सीएए लागू होने पर खुशी जाहिर की।

CAA Notification Reaction: केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसे लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत में सीएए लागू होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि अब पाकिस्तान के हिंदू खुली हवा में सांस ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने एक अन्य पोस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सीएए नोटिफिकेशन लागू करने के लिए धन्यवाद दिया।

यह लोकतंत्र का सच्चा काम
अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने अपने X पोस्ट में लिखा- यह शांति की ओर ले जाने वाला रास्ता है। यह लोकतंत्र का सच्च्चा काम है। ईसाई धर्म में आस्था रखने वाली और धार्मिक स्वतंत्रता की वकालत करने वाली एक महिला के तौर पर मैं मोदी की नेतृत्व वाली सरकार की ओर से नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने की घोषणा कर दी गई है। इससे अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ना का शिकार हो रहे गैर-मुस्लिम प्रवासियों बौद्धों, पारसियों, जैनियों, सिखों और हिंदूओं को भारत की राष्ट्रीयता मिल सकेगी।

हमने संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया: शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने नगारिकता संशोधन कानून 2024 को नोटिफाई कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धर्म के आधार पर उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों को देश की नागरिकता मिल सकेगी। इस अधिसूचना के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक और प्रतिबद्धता पूरी कर दी है। इन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान लिखने वालों के वादों को हमने आज पूरा कर दिया है।

राज्यवर्धन राठौड़ ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सीएए अधिसूचना पर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सीएए कानून करीब तीन साल पहले पारित हुआ था। इसके बाद से ही इसके नियम और कानून बनने का इंतजार  था। अब इससे जुड़ा नियम और कानून बना लिया गया है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं। 

वोट बैंक की राजनीति कर रहा है विपक्ष: निशिकांत दुबे
सीएए अधिसूचना पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस तरह से अनुच्छेद 370 को हटाना महत्वपूर्ण था, उसी तरह सीएए कानून लाना भी महत्वपूर्ण है। सीएए का मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर किसी ने भी अत्याचार का सामना किया है तो वह भारत आ जाए , हम उन्हें नागरिकता देंगे। अगर इस पर विपक्ष हंगामा कर रहा है, तो यह स्पष्ट तौर पर वोट बैंक की राजनीति है। 

यह सुशासन की सामान्य प्रक्रिया: सीवी आनंद बोस
सीएए पर नाेटिफिकेशन पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम संसद ने कई साल पहले पारित कर दिया था। अब जो हो रहा है वह नियमों को तैयार करने की प्रक्रिया है। मैं इसे केवल सुशासन की पक्रिया का सामान्य हिस्से के तौर पर देखता हूं। 

5379487