Trump Gaza Ownership Plan:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (5 फरवरी) को व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। यह ट्रंप के फिर से पदभार संभालने के बाद किसी विदेशी नेता के साथ पहली बैठक थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने गाजा पट्टी की मौजूदा स्थिति पर गंभीर चर्चा की। बैठक के बाद ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने कब्जे में लेगा और इसका विकास करेगा। ट्रंप ने कहा कि यह फैसला क्षेत्र में स्थिरता लाने और शांति बहाल करने के लिए लिया गया है।
गाजा को कंट्रोल में लेने की योजना का किया खुलासा (Trump Gaza ownership plan:)
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी में मौजूद सभी खतरनाक बमों और हथियारों को नष्ट करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा में अब तक शांति नहीं आ सकी है, इसलिए अमेरिका इसे अपने कंट्रोल में लेकर वहां नए सिरे से डेवलपमेंट करेगा। ट्रंप ने वादा किया कि अमेरिका इस क्षेत्र में आर्थिक सुधार लाएगा, जिससे हजारों लोगों को नौकरियां और बेहतर आवास मिल सकेगा। ट्रंप ने कहा कि गाजा को पूरी तरह बदलने की जरूरत है और अमेरिका इसमें अहम भूमिका निभाएगा।
BREAKING: Trump, after meeting with Netanyahu, declared that the U.S. will "take over" the Gaza Strip, "level it," and "create economic development" to provide jobs. But let's be clear: not for the Palestinians. Sounds eerily similar to Iraq—disaster capitalism at its finest. pic.twitter.com/ASv7UwLCzl
— Autumn🍨 (@Autumn_oor) February 5, 2025
जरूरत पड़ी तो अमेरिका तैनात करेगा सेना
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका गाजा पट्टी में सैनिकों की तैनाती करेगा, तो उन्होंने कहा कि अगर यह जरूरी हुआ, तो अमेरिका ऐसा भी करेगा। US प्रेसिडेंट ने कहा कि मेरा मकसद गाजा को एक ऐसी बेहतर जगह बनाना है, जहां लोग सुरक्षित महसूस करें। ट्रंप ने कहा कि हमारा प्रशासन इस योजना पर तेजी से काम करेगा। ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही मिडिल ईस्ट के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान ट्रंप गाजा, इजरायल और सऊदी अरब जाएंगे। हालांकि, अभी तक व्हाइट हाउस के ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि ट्रंप का यह दौरा कब होगा।
गाजा अब मलबे में बदल चुका है: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि गाजा की मौजूदा स्थिति बेहद खराब है। यह अब पूरी तरह से मलबे में बदल चुका है। अगर सही रणनीति अपनाई जाए और इस क्षेत्र में भारी निवेश किया जाए, तो गाजा को एक नई पहचान दी जा सकती है। ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका इस पर काम करता है, तो यह गाजा पट्टी के लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा। ट्रंप ने कहा कि गाजा के लोग भी बेहतर जीवन चाहते हैं। अगर अमेरिका इसमें भूमिका निभाता है, तो लोग खुशी-खुशी इसे स्वीकार करेंगे।
अमेरिका लंबे समय तक गाजा को कब्जे में रखेगा
ट्रंप से जब यह पूछा गया कि क्या अमेरिका गाजा पर लंबे समय तक नियंत्रण रखेगा, तो उन्होंने कहा कि यह फैसला क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका केवल अस्थायी रूप से नहीं, बल्कि लंबे समय तक गाजा में अपनी भूमिका निभाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह हल्के में लिया गया निर्णय नहीं है और इस पर गहराई से विचार किया गया है। ट्रंप ने कहा कि उनके इस फैसले का समर्थन कई अंतरराष्ट्रीय नेता भी कर रहे हैं।
नेतन्याहू ने ट्रंप के इस फैसले का किया समर्थन
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप के इस फैसले का समर्थन किया और इसे ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप इजरायल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं। नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो असंभव लगते थे, लेकिन ट्रंप ने उन्हें पूरा करके दिखाया। ट्रंप ने कहा कि गाजा में स्थिरता लाने के लिए यह एक बड़ा कदम है। नेतान्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल हमास के खिलाफ जंग जीतकर ही इस लड़ाई को खत्म करेगा।