Logo
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के मुख्य बाजार में शनिवार (8 फरवरी) को भीषण आग लग गई। जिसमें कई दुकानें और होटल जलकर खाक हो गए। सीएम उमर अब्दुल्ला ने लोगों को मदद का भरोसा दिया है।

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के मुख्य बाजार में शनिवार (8 फरवरी) शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई दुकानें और होटल जलकर खाक हो गए। घटना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

कैसे लगी आग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की शुरुआत बाजार के एक होटल से हुई, जो देखते ही देखते आसपास की दुकानों और इमारतों में फैल गई। वीडियो फुटेज में बाजार के बड़े हिस्से को जलकर खाक होते देखा गया। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन इस भीषण आग से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने मदद का दिया भरोसा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि वह इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है ताकि प्रभावित लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा सके।"

उन्होंने प्रभावित परिवारों और व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हरसंभव सहायता करेगा।
 

jindal steel jindal logo
5379487