Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के मुख्य बाजार में शनिवार (8 फरवरी) शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई दुकानें और होटल जलकर खाक हो गए। घटना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।
कैसे लगी आग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की शुरुआत बाजार के एक होटल से हुई, जो देखते ही देखते आसपास की दुकानों और इमारतों में फैल गई। वीडियो फुटेज में बाजार के बड़े हिस्से को जलकर खाक होते देखा गया। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन इस भीषण आग से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।
#WATCH | Ganderbal, Jammu and Kashmir: Fire breaks out at the main market in Sonamarg. Several fire tenders have reached the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/YB5UPgbBRK
— ANI (@ANI) February 8, 2025
सीएम उमर अब्दुल्ला ने मदद का दिया भरोसा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि वह इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मेरा कार्यालय स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में है ताकि प्रभावित लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाई जा सके।"
Deeply saddened by the devastating fire incident in the Sonamarg market. My office is in constant touch with the local administration to ensure all possible assistance reaches those in need. My thoughts and prayers are with the affected families and businesses. In this difficult…
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) February 8, 2025
उन्होंने प्रभावित परिवारों और व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हरसंभव सहायता करेगा।