Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार (21 जनवरी) को डोडा जिले में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया और 6 ग्राम हेरोइन बरामद की। महिला की पहचान सादिकाबाद डाक मोहल्ला की निवासी शकीला बेगम के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डोडा में छापा मारा, जहां से शकीला बेगम को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
#WATCH | Doda, J&K | The Doda Police arrested a woman who was involved in the smuggling of illegal substances.
— ANI (@ANI) January 21, 2025
This development is part of the Doda Police's efforts to combat smuggling in the region. pic.twitter.com/MjoMPEPYGE
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
डोडा के एसएसपी संदीप मेहता ने बताया कि यह कार्रवाई स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) परवेज खांडे और डीएसपी हेडक्वार्टर अजय आनंद के नेतृत्व में की गई। इससे पहले पुलिस ने बाबर नामक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। पूछताछ में बाबर ने महिला की तस्करी में संलिप्तता का खुलासा किया।
#WATCH | J&K | Doda SSP, Sandeep Mehta says, "An FIR was registered in the beginning of 2025 in Doda. A man named Babar was arrested in that case...After interrogating him, we got to know about this woman...After receiving intelligence about her return to Doda, the police… pic.twitter.com/mHPaRtYXfT
— ANI (@ANI) January 21, 2025
एसएसपी मेहता ने कहा कि ड्रग तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह महिला हो, बच्चा हो या बुजुर्ग।
पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि ड्रग तस्करों की पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग नामों का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की जाएगी।