PM Awas Yojana 2.0 : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ लेना चाहते हैं तो 31 मार्च तक सूची में नाम जुड़वा लें। मोदी सरकार ने पीएम आवास के लिए दोबारा सर्वे शुरू किया है। हितग्राही मोबाइल एप के जरिए खुद भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana) में उन हितग्राहियों के नाम शामिल किए जाने हैं, जिन्हें पात्रता के बावजूद अब तक इसका लाभ नहीं मिला। प्रतीक्षा सूची में शामिल परिवार भी आवेदन कर सकते हैं। 2028-29 तक उन्हें पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।
31 मार्च तक जुड़वाएं नाम
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य पात्र बेघर परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 को इसे शुरू किया था। अब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत आवास प्लस सर्वे-2025 शुरू किया गया है। पात्र परिवार 31 मार्च तक स्थायी प्रतीक्षा सूची में अपने नाम जुड़वा सकते हैं।
मोबाइल एप से कर सकेंगे आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 मध्य प्रदेश में भी शुरू की गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप तैयार कराया है। प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पात्र हितग्राही को घर देने का संकल्प पूरा हो रहा है। योजना का विस्तार आगामी वर्षों में किया जाएगा।
— Panchayat and Rural Development Department, MP (@minprdd) January 20, 2025
लाभार्थी 31 मार्च 2025 तक आवास प्लस 2.0 पोर्टल पर स्वयं पंजीयन कर सकते हैं।
~ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री @prahladspatel@MoRD_GoI pic.twitter.com/zprHVqjT2u
बाइक संबंधी नियम हटाए
पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि बाइक होने के चलते जिन परिवारों को पीएम आवास योजना से अपात्र कर दिया गया था, अब वह भी योजना के लिए पात्र होंगे।
यह भी पढ़ें: इंदौर में चाहिए सस्ती प्रॉपर्टी? प्रशासन लगाएगा आवास मेला, 180 कॉलोनियों में मिलेंगे प्लाट
PM आवास योजना 2.0 में इन्हें प्राथमिकता
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें 16 से 59 साल के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं है। साथ ही जिन परिवारों में महिला मुखिया है और पुरुष सदस्य नहीं है। जिन परिवारों में कोई साक्षर वयस्क (25 वर्ष से अधिक आयु का ) सदस्य नहीं है। जिन परिवारों का मुखिया दिव्यांग है और सक्षम व्यक्ति सदस्य नहीं है। इसमें भूमिहीन शारीरिक श्रम पर निर्भर परिवारों को भी प्रथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब आसानी से मिलेगा लाभ; ऐसे करें आवेदन
PM आवास योजना 2.0 का इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
पीएम आवास योजना 2.0 में 15 फीसदी मकान अल्पसंख्यक परिवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस योजना में ऐसे परिवारों को लाभ नहीं मिलेगा, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर है। जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है और क्रेडिट सीमा 50 हजार या उससे अधिक है। सरकारी कर्मचारी, उद्यमी, 15 हजार मासिक आय और आयकरदाता परिवारों को भी आवास नहीं मिलेगा। वह परिवार भी अपात्र होंगे, जिनके यहां रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन अथवा 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि है।