Jammu Kashmir infiltration:पाकिस्तान के 600 SSG (Pakistan SSG commandos) कमांडो ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की है। यह दावा कश्मीरी एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा (Amjad Ayub Mirza) ने किया है। मिर्जा ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा है कि इन कमांडो ने कुपवाड़ा और अन्य स्थानों पर छिपकर बड़े आतंकवादी हमले की योजना बनाई है। यह कमांडो स्थानीय स्तर पर मदद पा रहे हैं, जिसमें स्थानीय आतंकवादी संगठन के स्लीपर सेल शामिल हैं। इस दावे से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
भारतीय सेना ने शुरू किया ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0
भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान की इस घुसपैठ के बाद 'ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0' (Operation Sarp Vinash 2.0) शुरू किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की देखरेख में और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और सेना प्रमुख को रिपोर्ट करते हुए, इस ऑपरेशन का उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिकों को खत्म करना है। भारतीय सेना ने अपने सभी रक्षा बलों को पुनः सक्रिय कर दिया है और उन्हें सतर्क कर दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने भी X पर पोस्ट एक वीडियो में इस पर चिंता जाहिर की है।
Reportedly, Pakistan's top army commanders are behind the recent attacks in Jammu region. It is no surprise the precision with which these attacks are taking place. It is an act of war and India needs to respond accordingly. Ab Nahi Sahega Hindustan. pic.twitter.com/ErxP8S9g32
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) July 29, 2024
स्थानीय आतंकवादी संगठनों की ली जा रही मदद
मिर्जा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तानी SSG कमांडो को स्थानीय आतंकवादी संगठनों (terrorist organizations) और स्लीपर सेल (Sleeper cells) से मदद मिल रही है। ये सोई हुई कोशिकाएँ SSG के सप्लाई चैन का माध्यम बन गई हैं। स्थानीय लोग इन आतंकवादियों को परिवहन सुविधा प्रदान कर रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है और संभावित हमलों को रोकने के लिए कदम उठाए हैं।
पाकिस्तानी लेफ्टिनेंट कर्नल जनजुआ एक्टिव
मिर्जा के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जनजुआ (Lieutenant Colonel Shahid Salim Janjua) इन हमलों की कमान संभाल रहा है। पाकिस्तानी कमांडो और आतंकवादियों ने भारतीय सेना की 15वीं कोर (15th Corps) , जिसे चिनार कोर (Chinar Corps) के नाम से भी जाना जाता है, से भिड़ने की योजना बनाई है। चिनार कोर कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की रीढ़ तोड़ने के लिए जानी जाती है। (15th Corps)
1. Allegedly SSG General Officer Commanding (GOC) Maj General Adil Rehmani is conducting the attacks in Jammu region.
— Amjad Ayub Mirza (@AMirza86155555) July 27, 2024
2. one whole SSG battalion is said to have infiltrated that means at least 600 commandos are in Kupwara region and else where.
3. local jihadi sleeper cells… pic.twitter.com/ZI1yz63GdP
सता रहा है करगिल जैसी जंग का डर
मिर्जा के दावे से एक बार फिर करगिल (Kargil war) जैसी जंग का डर पैदा हो गया है। करगिल युद्ध के समय लगभग 5,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी, जिसके बाद बड़ा युद्ध हुआ था। पिर पंजाल पर्वत श्रृंखला (Pir Panjal Range) एक रणनीतिक क्षेत्र है, जो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पीओके में फैला हुआ है। यह क्षेत्र अपनी चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति के कारण घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना रहता है।
पाकिस्तानी सेना के कमांडरों की साजिश
मिर्जा के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आदिल रहमानी (Major General Adil Rahmani) जम्मू में आतंकवादी हमलों पर नजर रख रहा है। लेफ्टिनेंट कर्नल शाहिद सलीम जनजुआ (Lieutenant Colonel Shahid Salim Janjua) इन हमलों की कमान संभाल रहा हैं। दो और SSG बटालियन मुजफ्फराबाद में तैनात हैं, जिन्हें भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए तैयार किया गया है।
80 किलोमीटर के दायरे में सैनिक तैनात
भारतीय सेना (Indian Army) ने ऑपरेशन सर्प विनाश 2.0 (Operation Sarp Vinash 2.0) शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे आतंकवादियों और पाकिस्तानी सैनिकों को खत्म किया जाएगा। इसके तहत 80 किलोमीटर के दायरे में सैनिकों को तैनात किया गया है ताकि वे रणनीतिक स्थानों की सुरक्षा कर सकें और जितने संभव हो उतने क्षेत्रों को टारगेट कर सकें।