jammu-kashmir: सुरक्षा बलों ने कठुआ के हीरानगर के सान्याल में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया है, जहां 4-5 आतंकवादियों के होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के अनुसार घटनास्थल पर मुठभेड़ शुरू हो गई है। हालांकि, मुठभेड़ के बीच एक नाबालिग लड़की घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कोर के मुताबिक, हिरानगर सेक्टर के सन्याल गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर ने चार से पांच नए घुसपैठियों का पता लगाने के बाद एक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया।
#IndianArmy
— Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) March 23, 2025
OP SANIYAL
Based on Intelligence Input regarding presence of terrorists, a Joint Operation has been launched by @JmuKmrPolice & troops of #RisingStar Corps on 23 Mar 25 in general area Saniyal #Hiranagar. Operations in Progress.… pic.twitter.com/A3GOZsNgbD
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और मदद के लिए अतिरिक्त टुकड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।
#BreakingNews #Kathua: A search operation was launched in the Sanyal village of Indo- Pak border in Hiranagar sector area of Kathua district following suspicious movement of persons today evening . #Gun shots were also heard.@KathuaPolice @ZPHQJammu @JmuKmrPolice pic.twitter.com/zjH16fbnLp
— DD NEWS JAMMU | डीडी न्यूज़ जम्मू (@ddnews_jammu) March 23, 2025
इससे पहले 17 मार्च को कुपवाड़ा जिले में भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों ने जाचलदारा के क्रुम्हूरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर घेराबंदी और खोज अभियान शुरू किया था। जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, तो यह खोज अभियान मुठभेड़ में बदल गया।