कोट्टायम: केरल के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज से ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर लोग हतप्रभ हो गए हैं। यहां का एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज जहां नर्सिंग के छात्र-छात्राएं को कुछ सीनियर्स ने उनके साथ अमानवीय व्यहार किया। यह घटना कोट्टायम के गांधीनगर स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में हुई है। गांधी नगर पुलिस ने तीन प्रथम वर्ष के छात्रों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नवंबर से शुरू हुई थी रैगिंग
आधा दर्जन छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने अपने जूनियर्स के साथ बेहद अमानवीय हरकतें कीं। शिकायत पत्र में लिखा कि उन्हें कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया, उनके शरीर के नाजुक हिस्सों पर भारी डंबल लटकाया गया। जख्मों पर मरहम लगाने के नाम पर उन्हें तरह-तरह के लोशन और क्रीम लगवाने के लिए मजबूर किया गया। उन्हें कम्पास में मौजूद औजारों से भी चोट पहुंचाई गई। बताया जा रहा कि रैगिंग पिछले नवंबर से शुरू हुई थी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
शरीर को कम्पास में रखी वस्तुओं से घायल किया गया, घाव वाले स्थान पर लोशन लगाया गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्र रविवार को बच्चों से पैसे इकट्ठा कराते थे, शराब पीते थे और नियमित रूप से जूनियर छात्रों को पीटते थे। सीनियर्स छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1), 308(2), 351(1) और केरल रैगिंग निषेध अधिनियम (Kerala Prohibition of Ragging Act) की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
5 गिरफ्तार
बता दें, पहले वर्ष के छात्रों की शिकायत पर पांच सीनियर छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार गया है। मुनिलावु, कोट्टायम के निवासी सैमुअल, नदावायल, वायनाड के निवासी जीवा, मंजेरी, मलप्पुरम के निवासी रिजिल जीत, वंडूर, मलप्पुरम के निवासी राहुल राज और कोरुथोडु, कोट्टायम के निवासी विवेक को हिरासत में लिया है।