Congress Candidate 2nd List: कांग्रेस ने मंगलवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें असम, मध्यप्रदेश और राजस्थान की लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को पहली सूची में 39 नामों का ऐलान किया था। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की मौजूदगी में नई दिल्ली में पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा की गई।
ओबीसी वर्ग के 13 कैंडिडेट्स को मौका
कांग्रेस ने असम की 12, मध्य प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 3, राजस्थान की 10, गुजरात की 7 और दमन द्वीप की एक सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि दूसरी लिस्ट में पार्टी ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के 9, अनुसूचित जाति वर्ग के 10, ओबीसी वर्ग के 13 उम्मीदवारों और एक मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया गया है।
यहां देखें राजस्थान की पूरी खबर: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी; राजस्थान के 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल
एमपी के 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित
मध्य प्रदेश के 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित हुए हैं। पहली सूची में एमपी का कोई नाम शामिल नहीं था। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, भिंड से फूल सिंह बरैया, देवास से राजेंद्र मालवीय और सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा को टिकट दिया है। वहीं, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह, मुरैना से पंकज उपाध्याय , सीधी से कमलेश्वर पटेल, बैतूल से रामू टेकाम और टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार को टिकट दिया गया है।
यहां देखें एमपी की पूरी खबर: लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने उतारे MP के 10 प्रत्याशी, सतना से सिद्धार्थ, झाबुआ से भूरिया, भिंड से बरैया, देखें सूची
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/kgWoEkzKt6
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024
दूसरी लिस्ट में तीन पूर्व सीएम के बेटों को मौका
कांग्रेस अब तक कुल 82 नामों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में कई बड़े चेहराें को शामिल किया गया है। इसमें तीन राज्यों के पूर्व सीएम के बेटों को टिकट दिया गया है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट मिला। वहीं, जालोर से राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के नाम शामिल हैं।