Logo
Lok Sabha Elections 2024 Rajasthan Candidates: लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की 25 सीटों पर 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है, जिसमें से बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल और बिड़ला कोटा से उतारे गए हैं।

Lok Sabha Elections 2024 Rajasthan Candidates: बीजेपी ने शनिवार को राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कई सीटें ऐसी हैं जहां पर उम्मीदवारों को दोबारा मौका दिया गया है। वहीं, सात सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। जिन कैंडिडेट्स को दोबारा मौका दिया गया है उनमें जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, पाली से पीपी चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, झालावाड़ से दुष्यंत सिंह और कोटा से ओम बिड़ला शामिल हैं।

इन सीटों पर रिप्लेस हुए कैंडिडेट 

चुरू सीट: इस सीट से राहुल कास्वां लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं। कास्वां पर आरोप था कि विधानसभा चुनावों में इन्होंने बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ को हराने के लिए काम किया। राठौड़ ने इसकी शिकायत हाई कमान से की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी वजह से कास्वां को इस बार टिकट नहीं दिया गया। इसलिए चुरू से कास्वां की जगह देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया गया है। 

अलवर सीट:  इस सीट से बाबा बालकनाथ  लोकसभा चुनाव लड़ते रहे हैं। हालांकि इस बार बाबा बालकनाथ विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। अलवर सीट से बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को टिकट दिया है। भूपेंद्र यादव अभी तक सिर्फ राज्यसभा के लिए ही नॉमिनेट होते रहे हैं। यह पहला मौका है जब पार्टी ने उन्हें कैंडिडेट बनाया गया है। 

जालौर सीट : इस सीट से देवजी पटेल की दावेदारी प्रमुख मानी जा रही थी। हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में देवजी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। बता दें कि देवजी पटेल जालौर सीट से सिटिंग सांसद है। देवजी पटेल की जगह पार्टी ने लंबूराम चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। देवजी पटेल को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था, लेकिन वह पार्टी को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

भरतपुर सीट: भरतपुर सीट से पहले चर्चा थी कि यहां पर बहादुर सिंह कोली को टिकट दिया जाएगा। साल 2014 में कोली ने इस सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि एक स्टिंग ऑपरेशन की वजह से उन्हें 2019 में मौका नहीं मिला। यहां से पार्टी ने सांसद गंगाराम कोली पुत्र वधु रंजीता को टिकट दिया था। इस बार रंजीता की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट दिया गया है। 

नागौर सीट: नागौर सीट पर पिछली बार बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की अगुवाई वाली पार्टी आरएलपी को टिकट दिया था। हनुमान बेनीवाल इसी सीट से सांसद हैं। इस बार पार्टी ने इस सीट से ज्योति मिर्धा को मौका दिया है। बता दें कि पिछले किसान आंदोलन के बाद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी गठबंधन से नाता तोड़ लिया था। यह लोकसभा चुनाव बेनीवाल की पार्टी अपने बदौलत लड़ रही है। कुछ सर्वे में ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार बेनीवाल अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगे। 

उदयपुर सीट: उदयपुर सीट से अर्जुनलाल मीणा मौजूदा सांसद हैं। इस बार पहले से ही अटकलें थी कि पार्टी अर्जुनलाल मीणा का टिकट काट सकती है। अर्जुनलाल बीते कुछ दिनों से बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे थे। मीणा ने बीते साल प्रधानमंत्री मोदी पर सांसदों को तीन साल तक फंड जारी नहीं करने का आरोप लगाया था। यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। इस बार यहां से बीजेपी ने मन्नालाल रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। 

बांसवाड़ा सीट: बांसवाड़ा सीट से मौजूद कनकमल कटारा हैं। इससे पहले वह राज्यसभा सांसद रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैकग्राउंड से आने वाले कनकमल कटारा को इस बार बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है। कनकमल कटारा की जगह महेंद्र मालवीय को मौका दिया है। बता दें कि बांसवाड़ा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश और गुजरात दोनों के बॉर्डर पर स्थित है। 

राजस्थान से घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट

  • बीकानेर - अर्जुनराम मेघवाल
  • चूरू (राजस्थान) - देवेंद्र झाझड़िया (राहुल कास्वां की जगह)
  • सीकर - सुमेधानंद
  • अलवर - भूपेंद्र यादव (बाबा बालकनाथ के विधायक बनने के बाद खाली सीट)
  • भरतपुर - रामस्वरूप कोली (बहादुर सिंह कोली की जगह)
  • नागौर - ज्योति मिर्धा (गठबंधन में पिछली बार आरएलपी के साथ गठबंधन का हिस्सा थी)
  • पाली - पीपी चौधरी
  • जोधपुर - गजेंद्र सिंह
  • बाड़मेर - कैलाश चौधरी
  • जालौर - लूंबाराम चौधरी (देवजी पटेल की जगह, ये विधानसभा चुनाव हारे)
  • उदयपुर - मन्नलाल रावत (अर्जुनलाल मीणा की जगह)
  • बांसवाड़ा - महेंद्र मालवीय (मानशंकर निमाना की जगह)
  • चित्तौड़गढ़ - सीपी जोशी
  • कोटा - ओम बिरला
  • झालावाड़ - दुष्यंत सिंह

इन सीटों पर नहीं हुई है कैंडिडेट्स की घोषणा

  • जयपुर शहर
  • जयपुर ग्रामीण
  • अजमेर
  • भीलवाड़ा
  • दौसा
  • गंगानगर
  • झुंझुनू
  • करौली-धौलपुर
  • टोंक-सवाई माधोपुर
  • राजसमंद
5379487