Mahakumbh 2025 Updates: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का आज मंगलवार (4 फरवरी) को 23वां दिन है। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ का दौरा करने पहुंची। श्रद्धालु आस्था और भक्ति के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। बड़ी संख्या में साधु-संत और आम लोग इस दिव्य अवसर का हिस्सा बन रहे हैं। अब तक कुल 37 करोड़ लोग गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगा चुके हैं। सोमवार सुबह 8 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इससे पहले वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2.33 करोड़ लोगों ने अमृत स्नान किया।महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी। 

सीएम योगी और भूटान नरेश ने किया महाकुंभ का दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक महाकुंभ पहुंचे। दोनों ने संगम तट पर गंगा पूजा की और इसके बाद संगम में डुबकी लगाई। दोनों नेता प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन भी किए। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर हेलीपैड से संगम नोज तक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पीएम के महाकुंभ दौरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं।  

श्रद्धालुओं के लिए लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट किए गए बंद
सीएम योगी और भूटान नरेश के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से श्रद्धालुओं के लिए कुछ स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट को श्रद्धालुओं के लिए दोपहर 4 बजे तक बंद रखा जाएगा। इससे पहले प्रशासन ने भारी भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए कई स्थानों पर एहतियाती कदम उठाए थे। महाकुंभ में अब तक तीन प्रमुख स्नान पर्व पूरे हो चुके हैं, और अगले स्नान पर्वों के लिए भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।  

भगदड़ की अफवाह फैलाने पर 8 लोगों पर केस दर्ज
प्रयागराज पुलिस ने 29 जनवरी को महाकुंभ में भगदड़ की अफवाह फैलाने वाले 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर भ्रम फैला रहे थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कुंभ में किसी भी प्रकार की भगदड़ की घटना नहीं हुई थी। पुलिस इन लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी कई बार फर्जी खबरों को फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।  

नरसिंहानंद गिरि ने सीएम योगी को खून से लिखी चिट्ठी
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर हिंदू श्रद्धालुओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्होंने पत्र में लिखा कि हिंदू समाज तेजी से खतरे की ओर बढ़ रहा है, और ऐसे में योगी आदित्यनाथ को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और हिंदुओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया। यह पत्र अब चर्चा का विषय बन गया है और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  

पीएम मोदी के आगमन से पहले सुरक्षा की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में आने वाले हैं। उनके दौरे से पहले सीएम योगी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। हेलीपैड, संगम नोज और अरैल घाट की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है। महाकुंभ में देशभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक पर भी कई प्रतिबंध लगाए हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक है। भक्तों को पांच से सात किमी पैदल चलकर संगम पहुंचना पड़ रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए शिक्षकों की ओर से ‘सेवा की सवारी’ शुरू की गई है, जिसमें वे निशुल्क बाइक सेवा दे रहे हैं।  

महाकुंभ में हॉट एयर बैलून फटने से 6 श्रद्धालु घायल
प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग पर हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून उड़ान भरने से पहले ही फट गया, जिससे बास्केट में सवार छह श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में उत्तराखंड के ऋषिकेश से प्रदीप और निखिल, हरिद्वार से अमन, मध्यप्रदेश के खरगोन से ललित और इंदौर से शुभम शामिल हैं। वहीं, प्रयागराज के रहने वाले मयंक भी इस हादसे में झुलस गए। घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। प्रशासन ने घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है