Logo
दिल्ली में सोमवार की रात जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। जिसके चलते पुलिस और चुनाव आयोग की टीम रात भर परेशान रही। ये ही नहीं सीएम आतिशी भी अपने काफिले के साथ मिली। जिसके बाद उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानी 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। सोमवार की शाम को चुनाव प्रचार थम गया। इसके बाद आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। रात में दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की टीम घूमती रही। जिनमें कई शिकायतें फर्जी निकली तो कुछ पर तुरंत एक्शन लिया गया। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और AAP समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दी है। वहीं आतिशी ने इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने भी आतिशी को सपोर्ट किया है। 

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट किया है। जिसमें बताया गया है कि 4 जनवरी रात करीब 12:30 बजे कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी अपने 50-70 कार्यकर्ताओं और 10 वाहनों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर निकली थी। जिसके बाद उनके खिलाफ थाना गोविंदपुरी में धारा 223 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही उनके कार्यकर्ताओं पर पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि एक आप कार्यकर्ता ने पुलिस वालों को फोन छिनने की कोशिश की। वहीं आप कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारी बनकर रमेश बिधूड़ी के भतीजों का रास्ता रोकने की कोशिश की थी। जिसके बाद काफी ड्रामा भी हुआ।  

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल होगी वोटिंग 

दिल्ली पुलिस की एफआईआर देख चुनाव आयोग पर भड़कीं आतिशी 

वहीं जब इस बात की जानकारी आतिशी को हुई तो उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट को शेयर किया। उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग भी गजब है। रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। मैंने शिकायत कर के पुलिस और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को बुलाया और इन्होंने मेरे ऊपर ही केस दर्ज कर दिया। आतिशी ने सवाल किया कि राजीव कुमार जी, आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ाएंगे।

केजरीवाल ने आतिशी को किया सपोर्ट

वहीं अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि खुलेआम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की सीएम के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस से केस दर्ज करा दिया है। तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये ऑफिशियल स्टेंड हैं।  दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम अब AAP के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, BJP की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है। यदि कोई उन्हें ये काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और इलेक्शन कमीशन के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा।

बीजेपी प्रत्याशी पर लगा शराब और चिकन बांटने का आरोप 

वहीं इसी बीच पटपड़गंज से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र नेगी शराब और चिकन बंटवा रहे हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। हालांकि, इस दौरान टीम को मौके से कुछ नहीं मिला। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि मौके से कोई भी व्यक्ति शराब या चिकन बांटता नहीं मिला है। चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है, तो तुरंत सूचना दें ताकि संबंधित के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके।  

ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: सीएम आतिशी ने बिधूड़ी के बेटे पर लगाया धमकाने का आरोप, बीजेपी नेता बोले- हार की बौखलाहट में संयम न खोएं

5379487