Logo
सट्टा किंग ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म होते ही अपने समीकरण बदल दिए हैं। खास बात है कि कम से कम 5 सीटें ऐसी हैं, जहां आप मुसीबत में घिर सकती है। पढ़िये ये रिपोर्ट...

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कल यानी 5 फरवरी को मतदान होना है। मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आएंगे, जिससे दिल्ली के असली राजा का पता लगाने में मदद मिलेगी। बहरहाल, सट्टा बाजार के असली किंग यानी सट्टा किंग ने मतदान से ठीक पहले अपनी चाल बदल ली है। सट्टा बाजार पहले आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रहा था, वहीं अब भाजपा को भी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की दौड़ में अहम खिलाड़ी मान रहा है।

यही वजह है कि सट्टा किंग ने कई विधानसभा सीटों पर पूर्व में लगाए भाव में बदलाव किया है। खास बात है कि अरविंद केजरीवाल की जीत को लेकर भी सट्टा बाजार का विश्वास भी डगमगा रहा है। तो चलिये बताते हैं कि प्रचार खत्म होते ही सट्टा बाजार ने कौन सी सीटों पर कीमतों में बदलाव किया है। सबसे पहले अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट के बारे में बात करते हैं...

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल का फंसना तय

फलोदी सट्टा बाजार ने दावा किया था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जाएगी, लेकिन आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल पहले के मुकाबले कम वोटों से जीतेंगे। ऐसे में सट्टा बाजार ने पहले 35 से 45 पैसे तय किए थे, लेकिन अब इसमें कई गुना की बढ़ोतरी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में सट्टा कारोबारियों के हवाले से बताया गया है कि अब अरविंद केजरीवाल की जीत पर 120 से 130 पैसे का दांव लगाया गया है। मतलब यह है कि केजरीवाल के जीतने की आशंका पहले के मुकाबले कम हो गई है।

वहीं, भाजपा प्रत्याशी परवेश वर्मा के लिए भी बराबर का दांव लगाया गया है ताकि कोई भी जीते तो सट्टा कारोबारियों को ज्यादा नुकसान न हो। कांग्रेस की बात करें तो यहां से संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में हैं, लेकिन सट्टा बाजार की ओर से कांग्रेस को लेकर कोई भी पत्ता नहीं खोला है।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, बोले- AAP को दिल्ली में मिलेगी 55 से ज्यादा सीटें, महिलाएं साथ दें तो 60 के पार जाएंगे

आतिशी और सिसोदिया पर भी ज्यादा भाव

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सट्टा कारोबारियों को लगता है कि आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन मनीष सिसोदिया की सीट फंस सकती है। यही वजह है कि कालकाजी सीट पर आतिशी के लिए 25 से 35 पैसे का भाव तय है, लेकिन जंगपुरा सीट पर सिसोदिया की जीत पर भाव को बढ़ाकर 35 से 40 पैसे कर दिया गया है। इसके अलावा पटपड़गंज सीट पर 37 से 47 पैसे तय था, अब इसे 40 से 50 के बीच तय किया है। इसी प्रकार, 7 से 8 सीटें हैं, जहां आप प्रत्याशियों पर लगे भाव में बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब यह है कि इन सीटों पर आप के प्रत्याशियों के हारने की संभावना है।

बहुमत से बनेगी दिल्ली में नई सरकार

सट्टा किंग ने 3 फरवरी को दिए ताजा समीकरणों में बताया कि आम आदमी पार्टी को 34 से 36 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इससे पहले आप को 37 से 41 सीटें मिलने की संभावना जताई थी। वहीं 5 सीटें भी कम होती है, तो निश्चित ही भाजपा अपने दम पर सरकार बना लेगी। इसके दो कारण है। पहला कारण सत्ता विरोधी लहर और दूसरा बीजेपी का पक्का वोट बैंक।

ये भी पढ़ें: सट्टा किंग ने दिल्ली चुनाव को लेकर VIP सीटों पर जारी कर दिए भाव, पहली बार माना बीजेपी का लोहा

मीडिया रिपोर्ट्स में सटोरियों के हवाले से बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल की मजबूती झुग्गी वोटरों से थी। मध्यम वर्गीय व्यक्ति भी अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करता था। अब जिस तरह से मध्यम वर्गीय लोगों के अलावा झुग्गी में रहने वाले लोग भी आम आदमी पार्टी से नाराजगी दिखा रहे हैं, उसके चलते कुछ भी होना संभव है। ऐसे में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस या बीजेपी में से जनता किसे चुनेगी, यह पता 8 फरवरी को आने वाले चुनाव नतीजों के बाद ही पता चल सकेगा।

Disclaimer: भारत में सट्टा खेलना गैरकानूनी है। इस खबर का उद्देश्य सट्टे को प्रमोट करना नहीं है। सट्टा खेलना आपको वित्तीय जोखिम में डाल सकता है। अपील है कि सट्टा बाजार से दूर रहना चाहिए।  

5379487