Logo
Chidambaram praise Modi government: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने कोलकाता के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस सरकार का कार्यान्यवन अच्छा है। मैं इस बात को मानता हूं। हालांकि, कुछ मु़द्दों पर सरकार को घेरा भी।

Chidambaram praise Modi government: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को मोदी सरकार की तारीफ की। चिदंबरम ने कहा कि इस सरकार की खासियत है कि अगर कुछ लागू करना होता है तो उसे अच्छे तरीके से लागू किया जाता है। चिदंबरम ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं मानता हूं यह सरकार कार्यान्वयन काफी अच्छे ढंग से करती है। मैं इस सरकार से नाखुश क्यों रहूं।  

कई मुद्दों पर मतभेद जाहिर किए
कांग्रेस सांसद ने कई मुद्दों पर सरकार से मतभेद भी जाहिर किया। 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के मुद्दे पर चिंदबरम ने कहा कि सरकार ने पहले कहा था कि साल 2023-24 तक भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बना देंगेद्ध अब कहा जा रहा है कि इसमें दो साल और लग जाएंगे। कोई निश्चित तारीख भी नहीं बताई जा रही है कि ऐसा कब तक हो पाएगा। यह बस बात गोल-मोल घुमाने की तरह है। अगर देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी तो क्या इससे हमें खुशी नहीं होगी।

क्षेत्रीय पार्टियों को किया आगाह
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव में जीत मिलती है तो इसका सबसे ज्यादा असर क्षेत्रीय पार्टियों पर होगा। कुछ छोटी पार्टियों के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा। अगर देश में विपक्ष खत्म हो जाएगा तो इसका सबसे फायदा मोदी को होगा। हमेशा वह जीत हासिल करते रहेंगे। चिदंबरम ने राम मंदिर के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बारे में पार्टी की ओर से पहले ही रुख स्पष्ट किया जा चुका है। चिदंबरम ने कहा कि मौजूदा समय में देश में डर हावी हो रहा है। 

कांग्रेस खत्म करेगी पीएमएलए कानून
चिदंबरम ने कहा कि पीएमएलए कानून साल 2002 में बना था। हालांकि, इस कानून को हमें दबाव में लाना पड़ा था। तत्कालीन सरकार पर इसे नोटिफाई करने का दबाव था। इसके बाद इस कानून में दो संसोधन किए गए। उस वक्त भी मुझे इस बात का डर था कि इस कानून को हथियार बनाया जा सकता है। आज ऐसा ही हो रहा है। इस कानून को किसी हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार लौटती है तो इस कानून को हटा दिया जाएगा। इसकी जगह पर नया पीएमएलए कानून लाया जाएगा। 

5379487