PM Modi in Ayodhya: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार रैलियां कर रहे हैं। रविवार की शाम पीएम मोदी यूपी के इटावा के बाद अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर पीएम मोदी राम जन्मभूमि मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में जाकर रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद अपना भव्य रोड शो शुरू किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी के कैंडिडेट लल्लू सिंह भी रथ पर पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे
शाम करीब 6:40 मिनट अयोध्या पहुंचे मोदी
PM मोदी के करीब 6:40 मिनट पर अयोध्या में पहुंचें। इसके बाद शाम सात बजे रामलला के दर्शन करने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक यह रोड शो करीब 2 किलोमीटर का होगा।पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) May 5, 2024
This is PM Modi's first visit to Ayodhya after the Ram Lalla idol's consecration on January 22, 2024. pic.twitter.com/IqaynZOnil
प्राण प्रतिष्ठा के बाद बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे पीएम
जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दो किलोमीटरी लंबे रूट पर पीएम मोदी के इंतजार में लोग खड़े नजर आए। बता दें कि पीएम मोदी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समाराेह में शामिल लेने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे थे। यह वजह रही कि लोग बड़ी संख्या में पीएम मोदी की एक झलक पाने को उतावले नजर आए। रोड शो जैसे जैसे आगे बढ़ा पूरा इलाका, मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा।
#WATCH | Security tightened in Ayodhya, Uttar Pradesh ahead of PM Narendra Modi's visit.
— ANI (@ANI) May 5, 2024
PM Modi will shortly visit the Ram temple and hold a road show in Ayodhya. pic.twitter.com/QOQr6ZXf9z
अयोध्या में बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़
PM मोदी के रोड शो को लेकर अयोध्या में भारी संख्या में बीजेपी समर्थक और आम लोग पहुंचे । अयोध्या पहुंचते ही पीएम मोदी राम लला मंदिर के लिए रवाना हाे गए।राम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। भगवान श्रीराम के दरबार में पीएम मोदी दंडवत होकर प्रणाम किया। मंदिर से बाहर निकलने के बाद रोड शो शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते और कमल का निशान दिखाते नजर आए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi performs 'Dandavat Pranam' at the Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya. https://t.co/oC6eAOibRm pic.twitter.com/gyIVYRMCzL
— ANI (@ANI) May 5, 2024
शाम से ही इंतजार कर रहे थे लोग
बुजुर्ग, युवा हो या छोटे बच्चे सभी पीएम मोदी का इंतजार रविवार दोपहर से ही कर रहे थे। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। लोगों ने गाजे-बाजे और ढ़ोल नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत किया। कई जगहों पर लोग ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए नजर आए।
#WATCH | Visuals from Uttar Pradesh's Ayodhya. PM Narendra Modi will shortly hold a roadshow here.
— ANI (@ANI) May 5, 2024
PM Modi will also visit the Ram temple. pic.twitter.com/4bEGAXpIwF
पीएम मोदी पर की गई फूलों की बारिश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अयोध्या के रोड शो में उनपर फूलों की बारिश की गई। पीएम मोदी रोड शो करते हुए सुग्रीव किला से लता चौक तक पहुंचे। पीएम माेदी के स्वागत के लिए करीब 75 जगहें तैयार की गई थी, जहां समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। इसके लिए 100 क्विंटल फूल जुटाए गए थे, जिनमें गुलाब की पंखुड़ियां सबसे ज्यादा मात्रा में जुटाई गई थी।
पूरी तरह से सज धज कर तैयार है अयोध्या
पीएम मोदी के दौरे के लिए अयोध्या को पूरी तरह से सजाया गया था। मुख्य मार्ग पर हर घर पर भगवा झंडे सजे हुए नजर आए। राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 को राम मंदिर की थीम पर खूबसूरती से सजाया गया था। 50 किलो फूलों से बने रामलला और बालकराम के चित्रों के साथ राम मंदिर का एक मॉडल बनाया गया था। मुख्य सड़क के किनारे बैरियरों पर पीतांबरी स्थापित की गई थी।
बनारस से बुलाए गए थे शंख और नगाड़ा वादक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जन्मभूमि पथ से लता चौक तक दो किलोमीटर तक हुआ। रोड शो के लिए सड़क को फूलों से सजाया गया था।पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रथ पर सवार थे। रोड शो के लिए विशेष रूप से अनुभवी शंख वादकों के साथ-साथ बनारस से ढोल और नगाड़ा वादकों को बुलाया गया था। रोड शो को देखने के लिए 82 ब्लॉकों में अयोध्यावासी इंतजार कर रहे थे। पांच स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, युवाओं और समाज के अन्य वर्गों के लिए अलग-अलग ब्लॉक रिजर्व किए गए थे।
यहां लाइव देखें पीएम मोदी का रोड शो: