PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में मातृशक्ति सम्मेलन के दौरान 25,000 महिलाओं को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी अचानक संकट मोचन मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। मंदिर में पीएम मोदी 30 मिनट तक रुके और फिर बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए मातृशक्ति सम्मेलन में मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खुली जीप में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत "नम: पार्वतये, हर-हर महादेव" के जयघोष से की गई। मोदी ने कहा कि राजपाठ बाबा विश्वनाथ का है, लेकिन व्यवस्थाओं को माता अन्नपूर्णा ही संचालित करती हैं।
भोजपुरी भाषा में की संबोधन की शुरुआत
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की। पीएम मोदी ने कहा कि यह पहली बार है जब मैं काशी का नामांकन अपनी मां की गैर मौजूदगी में कर रहा हूं। अब मां गंगा ही मेरी मां हैं। इसलिए मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे काशी बुलाया है। अब तो मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पार्टी के प्रचार में चाहे कितना भी व्यस्त क्यों ना रहूं, लेकिन बनारस को लेकर हमेशा निश्चिंत रहता हूं। क्योंकि यहां आप लोग सब कुछ संभाल लेते हैं। इस गर्मी में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपको कई लोगों के घरों में, गांवों में और बूथों पर जाना होता है। मेरा सुझाव है, कितना भी काम करें, पानी जरूर पिएं और बिना कुछ खाए घर से बाहर न निकलें।"
वाराणसी में आज संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला। यहां काशी सहित देशभर के अपने परिवारजनों की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की। pic.twitter.com/pT4d5VhASq
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
महिला विरोधी है इंडी गठबंधन की मानसिकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दस साल में पहली बार नीति से निर्णय तक, माताओं और बहनों को केंद्र में रखा गया है। यह भारत की सफलता की कहानी का एक महत्वपूर्ण पहलू है। आपके बिना घर नहीं चल सकता, तो देश कैसे चलेगा? पिछली सरकारें 60 साल तक यह नहीं समझ पाईं। उन्होंने केवल उपेक्षा और असुरक्षा का भाव दिया। इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। वे महिला आरक्षण का विरोध करते हैं और जहां उनकी सरकार है, वहां महिलाओं का जीवन कठिन हो जाता है।
पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे बीते 10 वर्षों में भारत की सक्सेस स्टोरी में हमारी नारीशक्ति की अभूतपूर्व भागीदारी रही है। pic.twitter.com/PxTACrHkyp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं की चिंता की
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा के नेता बेशर्मी से कहा करते थे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। सपा के लड़के आज गलती करके दिखाएं, योगी की सरकार ऐसा हाल करेगी, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है जिसने महिलाओं की चिंता की है। महिलाओं के लिए देश भर में ग्यारह करोड़ इज्जत घर बनाए गए हैं।
अपनी काशी में मातृशक्ति का असीम आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूं! pic.twitter.com/6DYnVzxzH6
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
सीएम योगी के साथ खुली जीप में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खुली जीप में सवार होकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मातृशक्ति सम्मेलन में 25,000 से अधिक महिलाओं को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर अर्चना मिश्रा, गीता शाक्य, नम्रता चौरसिया, सपना सिंह और मीना चौबे उपस्थित थीं। बता दें कि बीते एक हफ्ते में पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रोड शो किया था और इसके बाद अपना नामांकन दाखिल किया था। पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends the 'Nari Shakti Samvad' programme in Uttar Pradesh's Varanasi.
— ANI (@ANI) May 21, 2024
Chief Minister Yogi Adityanath also present at the program. pic.twitter.com/qPkM6ZjBKt
अब मुद्रा योजना में मिलेगा 20 लाख तक का लोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि पहले मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने परिवार की चिंता करते हैं, उनके लिए यह सुविधा अगले 5 साल तक बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि अगले 10 दिनों में काशी के हर घर जाना है और विकास की जानकारी पहुंचानी है। बीते ढाई साल में 16 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए हैं, जिससे बनारस के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है। इससे छोटे और बड़े सभी व्यापारों को मुनाफा मिला है।
काशी की माताओं-बहनों और बेटियों से मेरा एक विनम्र आग्रह… pic.twitter.com/dD2MvCLB79
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद आपके आशीर्वाद से सभी योजनाओं का विस्तार होगा। उन्होंने घोषणा की कि हर परिवार को सोलर पैनल के लिए 70,000 रुपये दिए जाएंगे, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन वाले आपकी शक्ति के विनाश की बात करते हैं, जबकि मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाएगा। पीए मोदी ने कहा कि मैं लगातार देशवासियों के लिए काम कर रहा हूं, न तो मैं थकता हूं और ना ही रुकता हूं। मेरा सपना यही है कि मैं देश के 140 करोड़ लोगों की जितना संभव हो सके उतनी सेवा कर सकूं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the public present at the 'Nari Shakti Samvad' programme in Uttar Pradesh's Varanasi.
— ANI (@ANI) May 21, 2024
Chief Minister Yogi Adityanath also present at the programme. pic.twitter.com/esJJAW5374
आयुष्मान योजना के तहत काशी के सवा लाख लोगों का इलाज हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत काशी के सवा लाख लोगों ने अपना इलाज कराया है। उन्होंने कहा कि परिवारों में महिलाएं अपनी पीड़ा छुपाकर काम करती रहती हैं और बच्चों को दर्द महसूस नहीं होने देतीं। मैं इस दर्द को समझता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए मैंने ठान लिया है कि आपका यह बेटा मोदी इसका खर्च उठाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी में 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के इलाज का खर्च भी मोदी सरकार उठाएगी। आप बस आयुष्मान कार्ड बनवाइए और बाकी मोदी पर छोड़ दीजिए।
#WATCH | People in Varanasi, Uttar Pradesh greet Prime Minister Narendra Modi as he visits the city. pic.twitter.com/GjLMLuDhVP
— ANI (@ANI) May 21, 2024
कांग्रेस की पहचान महंगाई डायन से है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पहचान इस गाने से होती है- "महंगाई डायन खाय जात है।" उन्होंने कहा कि अगर अभी भी देश में कांग्रेस की सरकार होती, तो रसोई का बजट तीन गुना बढ़ गया होता। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार की मुफ्त राशन योजना से गरीब परिवारों के घरों में चूल्हा जलता रहा है। सरकार की इस योजना से गरीब परिवार के लोगों की सालाना 12 हजार रुपए तक की बचत होती है।
The accomplishments of Nari Shakti in various spheres make everyone proud. Addressing the Mahila Sammelan in Varanasi.https://t.co/4u5LsXMzcI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
नारी शक्ति को मिला नया आत्मविश्वास
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब महिलाओं के लिए हमारी सरकार आने के बाद हमने माताओं-बहनों के मुफ्त में बैंक खाते खुलवाए गए ताकि उनका पैसा सुरक्षित रह सके। चार करोड़ से ज्यादा घर बनवाए और उनकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर कराई, जिससे वे संपत्ति की मालकिन बन सकें। इस पहल से महिलाओं को नया आत्मविश्वास मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना ही मेरा मिशन और मेरी सोच है।
देश की नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिले, मोदी के लिए यह मिशन रहा है। pic.twitter.com/puUfKIjIoy
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
योगी बोले- सरकार के एजेंडे में महिलाओं को मिला स्थान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते दस सालों में केंद्र सरकार के एजेंडे में महिलाओं को विशेष स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चार वर्गों- गरीब, महिला, अन्नदाता किसान और नौजवान को विशेष अहमियत दी है।योगी ने कहा कि 2014 के बाद से नई संसद में जो अधिनियम पारित किया गया, उसने महिलाओं को प्रतिनिधित्व का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बेटियां असुरक्षित थीं और उन्हें वह सम्मान नहीं मिलता था जो मिलना चाहिए था। बीते दस सालों में देश ने एक सुरक्षित भारत देखा है, चाहे वह आतंकवाद का मुद्दा हो या सीमाओं की सुरक्षा का। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे संभव कर दिखाया है।