Rural India Festival 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 जनवरी) को दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की थीम "विकसित भारत 2047 के लिए एक बेहतरीन ग्रामीण भारत का निर्माण" रखी गई है। इस महोत्सव का आयोजन 4 से 9 जनवरी तक किया जाएगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा बचपन गांवों और कस्बों में बीता है, इसलिए मैं ग्रामीण समस्याओं को बारीकी से समझता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, "गांवों की समस्याओं को हल करना मेरा सपना है।" इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ग्रामीण कारीगरों से भी मुलाकात की।
सीमावर्ती गांवों के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना
पीएम मोदी ने कहा कि देश के सीमावर्ती गांव देश के "प्रथम गांव" हैं। सरकार इन गांवों की स्थिति सुधारेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज योजना (Vibrant Village Scheme) के तहत इन सीमावर्ती गांवों को विकसित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि पहले इन्हें देश का आखिरी गांव माना जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने इस सोच को बदल दिया है। अब इन गांवों को विकास का केंद्र बिंदु बनाया जा रहा है। इन गांवों में पानी, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
Our vision is to empower rural India by transforming villages into vibrant centres of growth and opportunity. Addressing the Grameen Bharat Mahotsav in Delhi. https://t.co/XZ20St4QX9
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2025
ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की पहल
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए आर्थिक नीतियां बनाई हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर फसल बीमा योजना (Crop Insurance Scheme) को एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि DAP खाद के बढ़ते दाम के बावजूद किसानों पर बोझ नहीं डाला गया। पीएम ने कहा, "हमारी सरकार किसानों की हर जरूरत का ध्यान रख रही है। सब्सिडी बढ़ाकर उनके कंधों से आर्थिक बोझ कम किया गया है।"
#WATCH | Delhi: At Grameen Bharat Mahotsav 2025, Prime Minister Narendra Modi, says "One more important thing has come to light in a survey. According to the survey, the difference in consumption between cities and villages has reduced...Now, slowly, villagers have also started… pic.twitter.com/ix3w6vvlh6
— ANI (@ANI) January 4, 2025
विश्वकर्मा योजना से ग्रामीण कारीगरों को फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Scheme) शुरू की गई है। पीएम मोदी ने बताया कि लोहार, कुम्हार, और अन्य कारीगरों को नए उपकरण, स्किल ट्रेनिंग, और सस्ती दरों पर कर्ज की सुविधा दी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य इन कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है।
#WATCH | Delhi: At Grameen Bharat Mahotsav 2025, Prime Minister Narendra Modi, says "Farmers have been given financial assistance of about Rs 3 lakh crore through PM Kisan Samman Nidhi. In the last 10 years, the amount of agricultural loans has increased by 3.5 times. Now, even… pic.twitter.com/YQz6u9ZEkA
— ANI (@ANI) January 4, 2025
जल जीवन मिशन और ग्रामीण विकास योजना सफल
प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की सफलता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के लाखों गांवों के हर घर में अब साफ पेयजल पहुंच रहा है। इसके अलावा, गांवों में शौचालय और पक्के मकान जैसी बुनियादी सुविधाएं भी दी गई हैं। पीएम ने कहा, "हमारा लक्ष्य गांवों में अवसर बढ़ाना और लोगों को पलायन से रोकना है।"
#WATCH | Delhi: At Grameen Bharat Mahotsav 2025, Prime Minister Narendra Modi, says "Just a few days ago, a very big survey was conducted in the country and this survey has revealed many important facts. In comparison to 2011, now the purchasing power of the people of the village… pic.twitter.com/ljG6ldjD7g
— ANI (@ANI) January 4, 2025
गांवों में महिलाओं की भूमिका को सराहा
पीएम मोदी ने ग्रामीण महिलाओं के योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं बैंक सखी और डीएम सखी बनकर गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं। पीएम ने कहा, "सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए ग्रामीण महिलाओं ने क्रांति ला दी है। दलित, वंचित और आदिवासी समाज की महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं।"
#WATCH | Delhi: At Grameen Bharat Mahotsav 2025, Prime Minister Narendra Modi, says "Clean drinking water is reaching every household in lakhs of villages. Today, people are getting better options for health services in more than 1.5 lakh Ayushman Arogya Mandirs. With the help of… pic.twitter.com/U4WvVlWYI8
— ANI (@ANI) January 4, 2025
डिजिटल टेक्नोलॉजी से ग्रामीण विकास को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया (Digital India) पहल का जिक्र करते हुए कहा कि आज 94% से ज्यादा ग्रामीण परिवारों के पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा है। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centers) की संख्या 5 लाख से अधिक हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपीआई और दूसरी डिजिटल सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास को रफ्तार दी जा रही है।
दिल्ली चुनाव पर मोदी और केजरीवाल आमने-सामने
बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने दिल्ली में गरीबों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपने के साथ 4500 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए इसे "आपदा सरकार" करार दिया। उन्होंने घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के नागरिक बदलाव चाहते हैं। इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास न एजेंडा है और न ही सीएम फेस। उन्होंने दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।