Logo
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 फरवरी) को अमेरिका दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अपने दोस्त ट्रंप से मिलने का इंतजार है। इस दौरे पर दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत होगी।

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 फरवरी) को अपने अमेरिका दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुझे अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का इंतजार है। यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का एक बड़ा माैका होगा। पीएम माेदी ने कहा कि इस दौरे पर  ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान व्यापार, तकनीक, रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्रों में नई संभावनाएं खुलेंगी। ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी हमने मजबूत रिश्ते कायम किए थे। इस बार सहयोग को और आगे ले जाया जाएगा।

12-13 फरवरी को होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 12-13 फरवरी को होगा। इस दौरे में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के अवसर मिलेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर हो रहा है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। इससे पहले जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। 

भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर रहेगा जोर
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक व्यापक एजेंडा तैयार किया जाएगा। दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, तकनीक और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरे पर भारत-अमेरिका सहयोग की पहले की सफलताओं को और आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

व्यापार और निवेश पर विशेष ध्यान
बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका ने भारत पर कई व्यापारिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। इसके अलावा, अमेरिकी सरकार ने 500 से ज्यादा अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट कर दिया है। भारतीय नागरिकों को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकर कर भारत भेजे जाने के मुद्दे पर संयद में भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक में इन संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। साथ ही भारतीय कंपनियों के लिए निवेश के नए अवसरों पर भी विचार किया जाएगा।

भारतीय समुदाय के साथ होगी खास बातचीत
पीएम मोदी अपने वाशिंगटन दौरे पर अमेरिका में रह रहे इंडियन कम्युनिटी के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। यह कार्यक्रम 'Howdy Modi' और 'Namaste Trump' जैसे कार्यक्रम  की तर्ज पर ही होगा। इससे भारतीय प्रवासियों को अपने देश के प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस दौरान मोदी भारत की विकास यात्रा, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया जैसी पहल पर भी चर्चा कर सकते हैं।

रक्षा सहयोग और हथियारों की खरीद पर हो सकती है बात
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने की योजना है। मोदी और ट्रंप के बीच इस विषय पर गहराई से चर्चा होगी। दोनों देशों के बीच पहले से ही कई रक्षा समझौते हुए हैं। ऐसे में इन समझौतों का विस्तार करने पर भी चर्चा संभव है। पीएम मोदी के दौरे के दौरान हथियारों की खरीद, सैन्य सहयोग और आतंकवाद से निपटने पर भी बातचीत होगी।

मोदी-ट्रंप के बीच बेहद अच्छे रहें हैं व्यक्तिगत संबंध
प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के संबंध हमेशा से मजबूत रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच पहले भी कई बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें उन्होंने एक-दूसरे की नीतियों की तारीफ की है। ट्रंप ने मोदी को 'महान नेता' बताया था, जबकि मोदी ने भी ट्रंप के साथ अपनी मित्रता को विशेष रूप से उजागर किया है। यह यात्रा दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत और राजनयिक संबंधों को और गहरा कर सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487