Logo
PM Modi Silvassa Visit: पीएम मोदी ने शुक्रवार (7 मार्च) को दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा में NAMO अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस अस्पताल की लागत ₹460 करोड़ है।

PM Modi Silvassa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 मार्च) को दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले NAMO अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया। ₹460 करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल का उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह केंद्र शासित प्रदेश हमारा गौरव और विरासत है।

जनजातीय समुदायों को मिलेगी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा
पीएम मोदी ने कहा कि NAMO अस्पताल इस क्षेत्र के नागरिकों, विशेष रूप से जनजातीय समुदायों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है और जन औषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाइयां भी उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने आगे कहा, "हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद व्यक्ति तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। आने वाले समय में पूरे देश में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।"

2014 के बाद से तेजी से विकास हुआ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 के बाद इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा, "लोगों को लगता था कि समुद्र किनारे स्थित इस छोटे से क्षेत्र में ज्यादा संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन मुझे हमेशा यहां के लोगों की क्षमता पर भरोसा था।"

उन्होंने कहा कि सिलवासा अब एक आधुनिक शहर के रूप में उभर रहा है, जहां देशभर के लोग निवास कर रहे हैं और नए अवसर पैदा हो रहे हैं। सरकार की नीतियों ने इस केंद्र शासित प्रदेश को शिक्षा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

वन नेशन, वन राशन कार्ड से हर व्यक्ति को मिला लाभ
प्रधानमंत्री ने सरकार की प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन की गारंटी दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत हर परिवार को स्वच्छ पेयजल मिल रहा है और भारतनेट योजना से डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के कारण यहां के नागरिकों में आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए हैं।

विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
इस अवसर पर पीएम मोदी ने दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में ₹2,587 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं में इन्फ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और पर्यटन से जुड़े कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रदेश को एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जन औषधि योजना के तहत लोगों को मिल रही सस्ती दवाइयां
पीएम मोदी ने बताया कि जन औषधि योजना के तहत अब तक ₹6,400 करोड़ से अधिक की किफायती दवाइयां बेची जा चुकी हैं, जिससे नागरिकों को ₹30,000 करोड़ से अधिक की बचत हुई है।

5379487