Logo
Rahul Gandhi Simdega Rally: राहुल गांधी ने झारखंड की सिमडेगा रैली मेंआदिवासी अधिकार, अंबानी-अडाणी पर सरकार की नीतियों और संविधान की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

Rahul Gandhi Simdega Rally: झारखंड के सिमडेगा के ईसाई बहुल इलाके में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी चुनावी रैली की शुरुआत की। यहां गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में आज दो विचारधाराएं हैं। एक तरफ हम हैं, जो संविधान की रक्षा में लगे हैं, तो दूसरी तरफ मोदी सरकार है, जो इसे कमजोर करना चाहती है। इस मंच से राहुल ने आदिवासी अधिकारों, दलितों, और पिछड़ों के मुद्दों पर भी बात की।

बीजेपी आदिवासियों को शिक्षा से दूर रखना चाहती है
राहुल गांधी ने आदिवासी और वनवासी शब्दों के बीच के अंतर को समझाते हुए कहा कि बीजेपी और अंग्रेज उन्हें 'वनवासी' कहते थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी का मतलब होता है देश के पहले निवासी, जिनका जल, जंगल और जमीन पर अधिकार है। वहीं, वनवासी का मतलब यह है कि वे जंगल में रहने के लायक हैं लेकिन उन्हें अधिकार नहीं मिलना चाहिए। राहुल का कहना था कि बीजेपी सरकार उन्हें शिक्षा और विकास से दूर रखना चाहती है ताकि वे अपने अधिकारों की लड़ाई न लड़ सकें।

इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा
अपने भाषण में राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है, जबकि बीजेपी और आरएसएस इसे कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल ने स्पष्ट किया कि संविधान केवल एक किताब नहीं है, यह आदिवासियों, दलितों, और पिछड़े वर्गों के अधिकारों का संरक्षक है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार आने पर अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा और संविधान का सम्मान रखा जाएगा।

मोदी सरकार अडाणी-अंबानी के लिए काम कर रही
राहुल गांधी ने अपने भाषण में अडाणी-अंबानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के फायदे के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में 90 प्रतिशत जनसंख्या ओबीसी, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों की है, लेकिन बड़ी कंपनियों के प्रबंधन में इन वर्गों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। राहुल का कहना था कि सरकार की आर्थिक नीतियों का फायदा केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिल रहा है।

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान लगाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा ने मणिपुर जैसे राज्य को जला दिया है, जबकि वे देश में एकता और भाईचारा बनाए रखना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश में प्यार, सौहार्द और एकता का माहौल बनाना है।

वोट के बदले सिमडेगा के लोगों को दी सात गांरटी
राहुल गांधी ने झारखंड की जनता से सात गारंटी देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो एससी-एसटी का आरक्षण बढ़ाया जाएगा, हर व्यक्ति को 15 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा, और हर महीने सात किलो राशन दिया जाएगा। युवाओं के लिए हर जिले में स्कूल-कॉलेज स्थापित किए जाएंगे और एक मिलियन नौकरियां दी जाएंगी। राहुल के इन वादों ने जनसभा में मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ाया।

सिमडेगा में आदिवासी समुदाय को विशेष प्रभाव
सिमडेगा में रैली करते हुए राहुल गांधी ने झारखंड में कांग्रेस की स्थिति पर भी जोर दिया। इस इलाके में आदिवासी समुदाय का विशेष प्रभाव है और यहां 2019 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बढ़त मिली थी। इस बार बीजेपी और एनडीए मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन राहुल के संबोधन ने कांग्रेस समर्थकों में जोश भरने की कोशिश की।

5379487