India's Got Latent Show controversy: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इंडियाज गॉट लेटेंट-शो में की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर चिंता जताई है। साथ ही ट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना सहित अन्य कंटेंट क्रिएटर्स व शो निर्माता तुषार पुजारी व सौरभ बोथरा को तलब किया है।
NCW अध्यक्ष ने जताई चिंता
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने मामले को गंभीरता से लिया है। कहा, इस तरह सार्वजनिक तौर पर टिप्पणियां करना बेहद निंदनीय है। समाज में इससे व्यापक आक्रोश है। समानता और आपसी सम्मान को ठेस पहुंची है।
National Commission for Women (NCW) summons YouTuber Ranveer Allahabadia, Samay Raina, and others over derogatory remarks; hearing scheduled for February 17 pic.twitter.com/m7Y9Xmez5q
— ANI (@ANI) February 11, 2025
17 फरवरी को सुनवाई
राष्ट्रीय महिला आयोग 17 फरवरी, 2025 को मामले की सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी नई दिल्ली स्थित NCW के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बतौर जज मौजूद थे। इस शो में आए कंटेस्टेंट से अल्लाहबादिया ने बेहद अश्लील सवाल पूछे। इस सवाल के चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट के माता-पिता को लेकर अभद्र सवाल किए हैं। समय रैना और जज पैनल पर बैठे अन्य लोगों ने भी हंसते हुए मजाक उड़ाया। शो का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।