Logo
Pradhan Mantri Suryoday Yojana: बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने व बढ़ते बिल से राहत देने सरकर ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की है। जिसमें केंद्र व राज्य सरकारें अलग-अलग सब्सिडी देती हैं। एक पैनल में 1.8 लाख तक का अनुदान संभव है।

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: बिजली बिल के बढ़ते बोझ से परेशान हैं तो सोलर सिस्टम आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। सोलर पैनल के लिए सरकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी भी देती है। इसके लिए कैसे अप्लाई करें, सब्सिडी कैसे मिलेगी योजना से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध है। 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 
आपका बिजली कनेक्शन 4 किलोवाट का है, तो छत पर 4 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगवाएं। इससे रोजाना 20 यूनिट बिजली बना सकते हैं। यह बिजली डिस्कॉम के ग्रिड में चली जाएगी। सोलर पैनल एक महीने में यदि 600 यूनिट बिजली बनाता है, तो आपके बिजली बिल से 600 यूनिट की रकम घट जाएगी। देश के हर राज्य में इस स्कीम का लाभ लिया जा सकता है। 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार का अक्षय ऊर्जा मंत्रालय और राज्य सरकारें रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए सब्सिडी अलग-अलग देती हैं। केंद्र सरकार इसके लिए 1 लाख 08 हजार तक की सब्सिडी देती है। पीएम सूर्योदय योजना से देश के 1 करोड़ परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया गया है।  

केंद्र सरकार की सब्सिडी 

  • 1 से 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर पर अलग-अलग सब्सिडी उपलब्ध निर्धारित है। 
  • 1 किलोवाट की क्षमता के सोलर सिस्टम पर 30 हजार की सब्सिडी मिलती है।
  • 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर 60 हजार, 3 से 10 किलोवाट तक की क्षमता के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपए सब्सिडी दी जाती है।

योगी सरकार से मिलेंगे 30 हजार 
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार भी सोलर सिस्टम के लिए 15 हजार से 30 हजार तक की सब्सिडी देती है। यूपी की योगी सरकार 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 15,000 और इससे अधिक पर 30 हजार सब्सिडी देती है। यानी राज्य और केंद्र की सरकार प्रति सोलर सिस्टम पर 1.08 लाख का अनुदान मुहैया कर रही हैं। 

सोलर पैनल सब्सिडी के लिए Online आवेदन  
सबसे पहले MNRE की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पोर्टल के होम पेज पर Apply for Rooftop Solar पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें। इसमें आपको राज्य, जिला डिस्कॉम एवं बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद Captcha कोड दर्ज कर Next पर क्लिक करें। अब मोबाइल नंबर वेरिफाई कर दोबारा सबमिट करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद अब मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें। यहां आपको सोलर सिस्टम की पूरी डिटेल दर्ज करनी है। जिसके बाद सिस्टम की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मिलेगी। आवेदन पूरा भरकर Submit करें।

डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता से ही लगवाएं पैनल 
सोलर सिस्टम पर सब्सिडी के लिए डिस्कॉम में पंजीकृत विक्रेता के माध्यम से सोलर सिस्टम स्थापित करना होगा। ग्राहक को पहले सोलर सिस्टम की पूरी रिपोर्ट मिलती है। जिसमें आप अपने बैंक विवरण दर्ज करेंगे। नेट-मिटरिंग के बाद 30 से 60 दिन में सब्सिडी बैंक खाते में आती है। सोलर सिस्टम लगाने से पहले सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर का सिलेक्शन बेहतर करें।

सोलर सिस्टम के लिए बैंकलोन भी उपलब्ध 
सोलर सिस्टम के लिए बैंकलोन भी ले सकते है। केंद्र सरकार भी सपोर्ट करती है। कुल लागत की 20 से 30% राशि डाउन-पेमेंट करनी होगी। शेष राशि किस्तों में आपके बैंक खाते से कटती जाएगी। लोन से जुड़ी जानकारी नजदीकी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एड्रेस प्रूफ, ITR, बिजली बिल जरूरी है।  

PM सूर्योदय योजना और उसके फायदे 
पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगवाकर 15 हजार तक की सालाना आमदनी बढ़ानी है। ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाली इस यह योजना पर्यावरण स्वच्छ रखने में मददगार है। बिजली बिल में भी बचत होगी। 

नेशनल रूफटॉप स्कीम 
केंद्र सरकार 2014 से 'नेशनल रूफटॉप स्कीम' चला रही है। इसके तहत अगर बिजली बिल 2,500 से 3,000 के बीच आता है तो 3Kw के सोलर प्लांट से पूरे घर की बिजली आपूर्ति हो सकती है। जिसकी लागत 1.26 लाख के करीब है। सरकार इसमें 54 हजार की सब्सिडी देती है। यानी आपको 72 हजार खर्च करने होंगे। प्लांट से 25 साल तक बिजली ले सकते हैं। यानी प्रतिदिन 8 रुपए खर्च होगा।  

5379487