Telangana bus accident: तेलंगाना के सूर्यापेट में शनिवार (18 जनवरी) को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा वेंकटेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हुआ। गुन्टूर से हैदराबाद जा रही एक प्राइवेट बस ने तेज रफ्तार में दूसरी बस को टक्कर मार दी।
पुलिस ने दी पूरी जानकारी
सूर्यापेट पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 2 बजे हुई। सूर्यापेट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने कहा कि गुन्टूर से हैदराबाद जा रही प्राइवेट ट्रैवल्स की बस ने तेज गति के कारण दूसरी बस को पीछे से टक्कर मार दी।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
पुलिस ने हादसे की वजह तेज रफ्तार को बताया है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।