Logo
PM Modi in Andhra Pradesh: पीएम मोदी बुधवार (8 जनवरी) विशाखापटनम पहुंचे। जहां उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ रोड शो किया।

PM Modi in Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 जनवरी) को आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम पहुंचे, जहां उन्होंने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ रोड शो किया। रैली के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन है। यहां के लोगों की सेवा करना हमारी प्रतिबद्धता है।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का आंध्र प्रदेश के लिए यह पहला दौरा है। उन्होंने राज्य में 1.85 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने पुडीमडका में बन रहे ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट की भी नींव रखी।

विकास परियोजनाओं के तहत 300 एकड़ में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सड़कें, इंडस्ट्रियल सेंटर, पोर्ट और केमिकल स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखी गई।

1200 एकड़ में बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन हब
ग्रीन हाइड्रोजन हब प्रोजेक्ट को गंगावरम पोर्ट के पास लगभग 1200 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए 1.85 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसका लक्ष्य 20 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी विकसित करना है। यहां रोज 1500 टन ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन होगा। ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया समेत ग्रीन केमिकल्स का उत्पादन भी किया जाएगा।

रेलवे और सड़क परियोजना के लिए 19,500 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री ने 19,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में, पीएम मोदी ने अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की नींव रखा।

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन व शिलान्यास किया

  • प्रधानमंत्री ने 2500 एकड़ जमीन पर बने कृष्णापटनम इंडस्ट्रियल हब का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट की लागत 1518 करोड़ रुपए है। इससे 50 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
  • तिरुपति जिले में चेन्नई-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया गया। इसके तहत ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी। इससे राज्य में 10500 करोड़ रुपए का निवेश आने और एक लाख लोगों के लिए नौकरियां पैदा होने की संभावना है।
5379487