Logo
Toll Plaza AI Impact: केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा ( toll plaza) पर लगने वाले जाम और मनमानी बसूली को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है।

Toll Plaza AI Impact: केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा ( toll plaza) पर लगने वाले जाम और मनमानी बसूली को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। इससे अब बाहन चालकों को काफी आराम मिलेगा। उन्हें देर तक रुकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा सरकार बैरियर लेस टोल प्रणाली को लागू करने पर भी काम कर रही है। यहां जानिए टोल प्लाजा पर एआई तकनीक से क्या फायदा होगा?

टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम की समस्या से आम यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने बैरियर लेस टोल सिस्टम पर काम शुरू कर दिया है। ऐसा होने से वाहन चालकों को टोल पर रुकना नहीं पड़ेगा। जिसकी वजह से समय की बचत होगी। 

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 6 लेन हाईवे की सौगात, इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी रफ्तार

शिकायत के बाद सरकार ने लिया निर्णय
टोल प्लाजा (toll plaza) की अनियमितताओं को लेकर लगातार सरकार के पास शिकायत की जा रही थी। इसको देखते हुए सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। एआई तकनीक से टोल कलेक्शन की निगरानी करने और अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एआई तकनीक का निर्णय लिया है।  

कैमरे से होगी निगरानी
टोल की पारदर्शिता को बढ़ाने और अवैध वसूली को रोकने के लिए टोल प्लाजा पर एआई आधारित ऑडिट कैमरे लगाए जाएंगे, जो हर गुजरने वाले वाहन की रिकॉर्डिंग करेंगे। कैमरे में टोल कलेक्शन की सही जानकारी और अनियमितताओं को पकड़ा जा सकेगा।  

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और ट्रम्प के एक साझा बयान से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, क्या है ये मामला? जानिए

टोल पर नहीं रुकना पड़ेगा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, बैरियर लेस टोल प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट देश के कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलाया जा रहा है। अगर यह सफल रहा, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इस योजना से वाहनों को toll plaza पर रुकना नहीं पड़ेगा। टैग के माध्यम से स्वचालित रूप से चार्ज किया जाएगा।

लाइफटाइम टोल पास की योजना
केंद्र सरकार लाइफटाइम टोल पास की योजना पर भी विचार कर रही है। जिसके अनुसार सालाना ₹3,000 और 15 साल के लिए ₹30,000 में टोल पास दिया जाएगा। ऐसा होने से यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नेशनल हाईवे पर सफर कर सकेंगे।

5379487