Logo
जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। शुक्रवार दोपहर में ही निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है।

Jammu-Kashmir Transfer: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। आईजी से एसएसपी रैंक के 33 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें आईजी सीआईडी, रेंज डीआईजी और जिला एसएसपी का पूरा प्रभार शामिल हैं। एक दिन पहले गुरुवार की शाम को विभिन्न विभागों के 88 आईएएस और केएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। सूत्रों का कहना है कि अगले 3 घंटों में तबादलों की एक और सूची जारी होने की उम्मीद है।  

स्वैन को महानिदेशक के पद से किया मुक्त 
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस प्रमुखों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक नियुक्त किया है। प्रभात 30 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद बल के प्रमुख की भूमिका संभालेंगे। गृह मंत्रालय ने प्रभात की नियुक्ति की पुष्टि की है। गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि वे स्वैन के जाने के बाद कार्यभार संभालेंगे।

डीजी का पदभार संभालेंगे
बता दें कि हाल ही में स्वैन को डीजी पुलिस के रूप में नियुक्त किया था। नवंबर 2023 से प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल थे। जून 2020 से डीजी सीआईडी ​​भी थे, लेकिन आज उनकी जगह आईपीएस अधिकारी नीतीश कुमार को नियुक्त किया गया, जो मार्च 2023 से आईजी सीआईडी ​​के रूप में काम कर रहे थे।

एक दिन पहले 89 सिविल अधिकारियों के ट्रांसफर
एलजी प्रशासन ने पुंछ, बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नरों, दर्जनों विभागों के सचिवों, कमिश्नरों, महानिदेशकों, प्रबंध निदेशकों और कई विभागों के निदेशकों समेत 89 सिविल अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ये अधिकारी तीन साल से अधिक समय से इन पदों पर थे। शुक्रवार सुबह एलजी प्रशासन ने डीआइजी, एसएसपी के तबादले और पोस्टिंग के आदेश दिए हैं।

उल जमां को डीआईजी किया नियुक्त 
आईपीएस अधिकारी मकसूद उल जमां को उत्तर कश्मीर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया है। जबकि शोपियां, उधमपुर, रियासी, रामबन, जम्मू, पुंछ, कठुआ, डोडो, राजौरी, पुंछ और गंदेरबल के एसएसपी का तबादला कर इन जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। 

5379487