Logo
Neem Karoli Baba Suvichar: नीम करोली बाबा ने अपने जीवनकाल के दौरान जनमानस को सदमार्ग पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया। नीम करोली बाबा ने तीन ऐसे लोगों के बारे में बताया, जिनके हाथ में कभी पैसा नहीं टिकता है और वे गरीब बने रहते है।

Neem Karoli Baba Updesh: 20वीं सदी के महान संत और आध्यात्मिक गुरु 'नीम करोली बाबा' की ख्याति दुनियाभर में है। भारतीय राज्य उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम बाबा नीम करोली का प्रसिद्द आश्रम है, जहां उन्होंने निवास किया था। आश्रम में एक हनुमान जी का मंदिर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि, सच्ची आस्था से कुछ भी मांगने पर साधक को वो सब कुछ मिलता है। नीम करोली बाबा ने अपने जीवनकाल के दौरान जनमानस को सदमार्ग पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया। नीम करोली बाबा ने तीन ऐसे लोगों के बारे में बताया, जिनके हाथ में कभी पैसा नहीं टिकता है और वे गरीब बने रहते है। 

सांसारिक सुख की चाहत

नीम करोली बाबा के अनुसार, सांसारिक सुख की चाहत रखने वाला कोई भी व्यक्ति कभी धनवान नहीं बन सकता है। दरअसल, वह व्यक्ति हमेशा मोह-माया में उलझा रहता है और अनावश्यक वस्तुओं में धन का व्यय करता है। ऐसी स्थिति में उसके पास कभी धन संचय नहीं हो पाता और वह गरीब बना रहता है। 

दान न करना

नीम करोली बाबा के अनुसार, दान-पुण्य न करने की प्रवृति व्यक्ति को हमेशा गरीब बनाकर रखती है। दूसरों की मदद करने में हिचकिचाने वाले लोग कभी भी मां लक्ष्मी की कृपा के पात्र नहीं बन पाते है और गरीबी में जीवन व्यतीत करते है। 

बेईमानी से धन कमाना 

नीम करोली बाबा के अनुसार, बेईमानी से धन कमाने वाले लोग भी कभी अमीर नहीं बन सकते। बाबा कहते थे कि, गलत तरीके से पैसा अर्जित करने वाले लोगों का पैसा एक न एक दिन उनके पास से चला जाता है। इसलिए ऐसे लोग कभी अमीर नहीं बन पाते है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

jindal steel jindal logo
5379487