AFG vs BAN 1st ODI: शारजहा में खेले गए पहले वनडे को अफगानिस्तान ने 92 रन से जीत लिया। 236 रन के टारगेट के सामने बांग्लादेश की टीम महज 143 रन पर सिमट गई। मोहम्मद गजनफर ने 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने मेहमान बांग्लादेश की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी। बेहतरीन गेंदबाजी के चलते गजनफर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। हशमतउल्लाह शाहिदी के अर्धशतक और मोहम्मद नबी के 84 रनों की बदौलत अफगान टीम ने बांग्लादेश के सामने 235 रन बनाए। कप्तान हशमतउल्लाह शाहिदी ने 92 गेंदों पर 52 रन ठोके। इस पारी में 2 चौके लगाए। इसके बाद लोअर मीडिल ऑर्डर में मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला। नबी ने 79 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली। इसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़ें। अफगानिस्तान की पारी टीम 49.4 ओवर में 235 रन पर सिमट गई। इसके अलावा सादिकउल्लाह ने 21, गुलबदीन नैब 22 और नांगियालाई खरोटी ने 27 रन बनाए।
𝐖𝐈𝐍𝐍𝐈𝐍𝐆 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓𝐒! 🎉
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 6, 2024
AMG Shines and AfghanAtalan register a terrific victory in the 1st match of the ODI series against @BCBtigers!
Enjoy the winning moments here! 👏#AfghanAtalan | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/TvpJQ6AafQ
वहीं, बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने 4-4 विकेट झटके। दोनों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को कम स्कोर पर रोक दिया। शोरिफुल इस्लाम को भी एक विकेट मिला।
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 47 रन बनाए। सौम्य सरकार 33 और मेहदी हसन मिराज 28 रन बनाकर चलते बने। इनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। ऑफ ब्रेक स्पिनर मोहम्मद गजनफर ने विकेटों का छक्का लगाया। राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद नबी और अजमत उल्लाह उमरजई को 1-1 विकेट मिला।